Market : निफ्टी ने तोड़ा 9000 का स्तर, सेंसेक्स 811 अंक नीचे बंद
शेयर मार्केट में फिर कोरोना भूचाल, सेंसेक्स 811 निफ्टी 230 बैंक निफ्टी 946 अंक नीचे बंद
share-market-close-down nifty-close-below-9000-mark
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज फिर भारी दबाव दर्ज किया गया l
शेयर मार्केट में अंतिम दो घंटे में जोरदार बिकवाली देखी गयी l
बाजार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -810.98 अंक
यानि 2.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,579.09 पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -230.35 अंक
यानि 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8,967.05 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Bank Nifty ने बाजार पर बड़ा दबाव बनाया।
आज के कारोबार में Pvt banks और NBFCs में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
हालांकि FMCG और Pharma शेयरों से बाजार को सहारा मिला। Corona Virus और Global sell off के चलते बाजार में गिरावट रही।
निफ्टी 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।
share-market-close-down nifty-close-below-9000-mark
सेंसेक्स भी करीब 34 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 811 अंक गिरकर 30,579 पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 230 अंक गिरकर 8967 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 946 अंक गिरकर 22,155 पर बंद हुआ है।
मिडकैप 346 अंक गिरकर 13,350 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली रही।
वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयर गिरे।
कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी बाजार गिरावट के साथ खुलें,
पर निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी दिखी l
धीरे-धीरे कोरोना का असर बाजार से खत्म होने लगा l शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गयाl
share-market-close-down nifty-close-below-9000-mark
इस समय सेंसेक्स 526 अंक निफ्टी 173 अंक व बैंकनिफ्टी 275 अंक ऊपर कारोबार कर रहे है,
शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव जारी है l आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 390 अंक
यानि 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,000 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 140 अंक यानि 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 9,090 के आसपास कारोबार कर रहा है।
share-market-close-down nifty-close-below-9000-mark
कोरोना का कहर विश्व के सभी बाजारों में साफ़ नजर आ रहा है l फिलीपींस ने अपने बाजार बंद कर दिए हैं। मलेशिया ने बॉर्डर बंद कर दिए हैं।
hongkong ने भी shenghen region से आने वाले हर आदमी को 14 दिन Quarantine करने का फैसला लिया है।
दुनियाभर में कोरोना से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच अच्छी खबर ये हैं कि अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। 45 लागों पर इस वैक्सीन का प्रयोग किया गया है।
दुनियाभर में अब तक कोरोना से 1 लाख 80 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले,कल :
शेयर मार्केट फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 2713 निफ्टी 758 अंक नीचे l
बैंक निफ्टी 2065 अंक नीचे बंद, कोरोना का कहर मार्केट पर जारी बंद l
भारतीय शेयर बाजारों में एक बार फिर ब्लैक मंडे (Black Monday) दिख रहा है l
दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी पिटाई होती दिखी।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.8 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
तेल-गैस शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है। बीएसई का तेल-गैल इंडेक्स 2.78 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
share-market-close-down nifty-close-below-9000-mark
सेंसेक्स आज 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी टूटकर 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 फीसदी टूटकर 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ है।