share market trading high , sensex 255 nifty 62 point up
मुंबई, 1 अप्रैल (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली l
कारोबारी साल के पहले दिन मार्केट मजबूती के साथ कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स 255 व निफ्टी 62 अंक ऊपर (11.05am) में
इससे पहले, सुबह 10.30 बजे बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स(SENSEX) 345.36 अंक यानि 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 39,018.27 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89.05 अंक यानि 0.77 फीसदी की
बढ़त के साथ 11,712.95 के आसपास कारोबार कर रहा है l
बाजारों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है l बैंक निफ्टी में भी जबर्दस्त तेजी जारी है l
share market trading high , sensex 255 nifty 62 point up