कोरोना के खौफ से शेयर मार्केट में फिर भारी-भरकम गिरावट,सेंसेक्स ने तोड़ा 30,000 का स्तर
सेंसेक्स में 1710 अंकों निफ्टी में 426 अंको व बैंकनिफ्टी में 1575 अंको की जोरदार गिरावट,इंडसइंड बैंक, वोडाफोन-आईडिया, भारती इन्फ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक में जोरदार पिटाई
sharebajar-badi-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-3-saal-ke-nichle-star-par-band
मुंबई (समयधारा) : कोरोना के खौफ से शेयर मार्केट में फिर भारी-भरकम गिरावट,सेंसेक्स ने तोड़ा 30,000 का स्तर l
सेंसेक्स में 1710 अंकों निफ्टी में 426 अंको व बैंकनिफ्टी में 1575 अंको की जोरदार गिरावट l
इंडसइंड बैंक, वोडाफोन-आईडिया, भारती इन्फ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक में जोरदार पिटाई l
भारतीय बाजार आज 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुए है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX) आज 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी टूटकर 28,869.51 के स्तर पर बंद हुआ है l
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी हुई है। सेंसेक्स 10 मार्च 2017 के बाद 29,000 के नीचे फिसल गया है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 425.55 अंक
यानी 4.75 फीसदी टूटकर 8,541.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 25 जनवरी 2017 के बाद 8500 के नीचे बंद हुआ है।
sharebajar-badi-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-3-saal-ke-nichle-star-par-band
बीएसई का मिडकैप (MIDCAP) इंडेक्स 755 प्वाइंट गिरकर 12,595 पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी(BANK NIFTY) 1575 प्वाइंट गिरकर 20,580 पर बंद हुआ।
SC से राहत नहीं मिलने पर टेलीकॉम शेयर बिखरे हैं। consumer durable, psu, realty आज सभी पिटे हैं।
IT, ऑटो शेयरों में भी आज गिरावट है। इंडसइंड बैंक में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है।
ये शेयर 6 साल के निचले स्तर पर दिख रहा है। इंडसइंड बैंक 3 महीने में 73 फीसदी गिरा है।
बैंक ने कहा कि बाजार में अफवाह फैलाई जा रही है। बैंक मजबूत स्थिति में है।
कोरोना ने बाजार की बढ़त में फिर डाला खलल, सेंसेक्स 388 निफ्टी 101अंक नीचे l
बैंक निफ्टी में 521 अंको की बड़ी गिरावट (10.45am),बैंक-टेलिकॉम सेक्टर में भारी गिरावट l
इन्फ्राटेल-वोडाफोन, Indusind bank आदि शेयरों की जबरदस्त पिटाई l
sharebajar-badi-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-3-saal-ke-nichle-star-par-band
इससे पहले,
आज सुबह 9.25am पर भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स करीब 90 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 30,669.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 9000 के पार कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर लाल निशान में नजर आ रहे है।
वहीं आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।
आईटी फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त नजर आ रही है।
निफ्टीका आईटी इंडेक्स 1.47 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.31 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
उधर अमेरिका में कोरोना के 5145 से ज्यादा मामले दर्ज हुए है। अमेरिका में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
sharebajar-badi-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-3-saal-ke-nichle-star-par-band
इस बीच WHO ने कहा है कि कोरोना के हवा से भी फैलने का शक है। WHO ने यूरोप से अपील की है कि यहां भी चीन की तरह सख्त कदम उठाए जाएं।
कल देश के शेयर बाजारों में फिर भारी दबाव दर्ज कि गयी थी lशेयर मार्केट में अंतिम दो घंटे में जोरदार बिकवाली देखी गयी l
बाजार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -810.98 अंक
यानि 2.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,579.09 पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -230.35 अंक
यानि 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8,967.05 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Bank Nifty ने बाजार पर बड़ा दबाव बनाया।
आज के कारोबार में Pvt banks और NBFCs में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
हालांकि FMCG और Pharma शेयरों से बाजार को सहारा मिला। Corona Virus और Global sell off के चलते बाजार में गिरावट रही।
निफ्टी 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।
sharebajar-badi-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-3-saal-ke-nichle-star-par-band