मानसून ने बाजार में बढ़ाई गिरावट, सेंसेक्स 180 निफ्टी 69 अंक नीचे

मुंबई, 3 अप्रैल(समयधारा) : मानसून के ख़राब होने की आशंका के बीच शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी l
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार नीचे बंद, सेंसेक्स 180 निफ्टी 69 अंक नीचे l शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स और निफ्टी ने नया लाइफ टाइम हाई बनाया था पर कारोबार के अंत में वह नीचे बंद हुएl
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 179.53 अंक
यानि 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 38877.12 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 69.25 अंक
यानि 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 11643.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
शुरूआत में मिड कैप शेयरों ने भी तेजी के बाद पिछले 6 दिन की बढ़त खो दी
और अंत में ये लाल निशान में बंद हुआ। स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 15435 के करीब बंद हुआ है।
वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 14985 के स्तर पर बंद हुआ है।
तेल और गैस शेयरों में भी आज भारी बिकवाली नजर आई।
stock market close down, sensex 180 nifty 69 point down
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर भी अपनी शुरुआती बढ़त खोते हुए लाल निशान में बंद हुए है।
बैंक निफ्टी आज 0.86 फीसदी टूटकर 30093.30 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.72 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 7.3 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।
चौतरफा गिरावट के बीच निफ्टी के फार्मा(PHARMA), ऑटो(AUTO), एफएमसीजी(FMGC),
रियल्टी(REALTY), आईटी(IT) और मीडिया(MEDIA) शेयरों में गिरावट देखऩे को मिली। निफ्टी(NIFTY) का
फार्मा इंडेक्स(PHARMA INDEX) 1.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स(AUTO INDEX) 0.28 फीसदी,
एफएमसीजी इंडेक्स(FMGC INDEX) 0.35 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स(REALTY INDEX) 0.29 फीसदी,
आईटी इंडेक्स(IT INDEX) 0.16 फीसदी और मीडिया इंडेक्स(MEDIA INDEX) 0.34 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।
stock market close down, sensex 180 nifty 69 point down