शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 181 निफ्टी 48 अंक नीचे बंद
stock-market-close-down-sensex-181-nifty-48-point-down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा l सुबह की तेजी के बाद बाजार में गिरावट हावी रही l
सेंसेक्स 181 अंक निफ्टी 48 अंक नीचे बंद l बैंक निफ्टी में भी 59 अंकों की गिरावट रही l
BPCL, HDFC, RIL ने बाजार पर दबाव बनाया लेकिन मेटल और चुनिंदा सरकारी कंपनियों में तेजी देखने को मिली।
दिसंबर एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट रही l मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स पूरी तरह से सपाट बंद हुआ है।
तेल-गैस भी आज दबाव में रहे। बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 पर
और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ।
देश के शेयर बाजारों में आज सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है l stock-market-close-down-sensex-181-nifty-48-point-down
इस समय सेंसेक्स अंक 44 और निफ्टी 17 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है (9.30am)
बात करें एशियाई बाजारों की तो वहां मिला जुला कारोबार हो रहा है l अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए l
वही SGX NIFTY में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है l भारतीय बाजार खुलने के बाद उसमे थोड़ी से तेजी का रुख बना है l
आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 5 अंक
यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 41,650 के नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 13 अंक यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 12,275 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज फाइनेंशियल, बैंकिंग, आईटी, फार्म और रियल्टी शेयर दबाव बना रहे हैं।
share-market-trading-high-sensex-44-nifty-17-point-up
जबकि ऑटे, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,320 के आसपास नजर आ रहा है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों की चाल में हल्की तेजी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी
और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-down-sensex-181-nifty-48-point-down
(इनपुट एजेंसी से भी)