बाजार में दिखी शानदार तेजी, Sensex 629 निफ्टी 170 में अंको की तेजी
बैंकनिफ्टी 794.20 अंक चढ़कर 22,246 पर बंद हुआ है, मिडकैप 142 अंक चढ़कर 17,125 पर बंद हुआ है
stock-market-close-high sensex-629-nifty-170-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 629 निफ्टी 170 में अंको की तेजी दर्ज की गयी l वही मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार
अगले राहत पैकेज की तैयारियां अंतिम चरण में है। पिछले कुछ दिनों में पीएमओ और अलग-अलग मंत्रालयों के बीच इस पर कई बैठकें हो चुकी हैं।
सूत्रों के मुताबिक ये राहत पैकेज पिछले पैकेज की तुलना छोटा होगा।
सेंसेक्स 629.12 अंक चढ़कर 38,697.05 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 169.50 अंक चढ़कर 11,417.00 पर बंद हुआ है।
बैंकनिफ्टी 794.20 अंक चढ़कर 22,246 पर बंद हुआ है। मिडकैप 142 अंक चढ़कर 17,125 पर बंद हुआ है।
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाजार में आज शानदार ओपनिंग देखने को मिली है।
बाजार ने अक्टूबर की शानदार शुरुआत की है। निफ्टी 11400 के करीब पहुंच गया है।
stock-market-close-high sensex-629-nifty-170-point-up
TCS,UK की कंपनी Zapaygo के लिए Wallets प्लेटफॉर्म तैयार करेगी l
HDFC Twins, ICICI Bank और Reliance ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में 400 अंको का उछाल देखने को मिल रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे मजबूत होकर 73.77 के मुकाबले 73.15 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज सुबह,9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 445 अंक
यानि 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 38,510 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 120 अंक
यानि 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 11,365 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-high sensex-629-nifty-170-point-up