![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
stock-market-close-up bank-nifty-4-percent-up sensex-nifty-close-high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का रुख रहा l
सेसेक्स 354 निफ्टी 88 वही बैंक निफ्टी 923 अंक चढ़कर बंद हुआ l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 39,467 पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक चढ़कर 11,648 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 923 अंक चढ़कर 24,524 पर बंद हुआ है। मिडकैप 99 अंक चढ़कर 17,369 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रहीं। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी रही।
बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी दिखी। बाजार की चाल पर नजर डालें तो इस हफ्ते सेंसेक्स 2.7 फीसदी चढ़ा है।
वहीं, निफ्टी 2.5 फीसदी चढ़ा है। इस हफ्ते बैंक निफ्टी 9.6 फीसदी चढ़ा है। इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी चढ़ा है।
stock-market-close-up bank-nifty-4-percent-up sensex-nifty-close-high
इस हफ्ते स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.7 फीसदी की बढ़त हुई है। आज निफ्टी बैंक में 12 हफ्ते की बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली है।
निफ्टी बैंक में 24 मई बाद बड़ी आज सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी रही। आज 3 महीने में सबसे बड़ी INTRA-DAY बढ़त देखने को मिली।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 24,500 के पार चला गया। आज बैंक निफ्टी में 27 मई बाद बड़ी इंट्रा डे तेजी देखने को मिली।
इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 229 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 315अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो आज वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 190 अंक
यानि 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 39,305 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 55 अंक
यानि 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 11,615 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-up bank-nifty-4-percent-up sensex-nifty-close-high
स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.76 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।