![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Stock-Market-Close-UP-Sensex-353-Nifty-110-Point-High
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का रुख रहा l सेंसेक्स 353 अंक व निफ्टी 110 अंक ऊपर बंद हुआ l
निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बढ़त रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गयी l बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज 353.28 अंक
यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 41,142.66 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(Nifty) 109.50 यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 12089.15 के पार बंद हुआ है।
पावर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी रही।
मेटल इंडेक्स 3 दिनों में करीब 7 फीसदी चढ़ा है। रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही।
Stock-Market-Close-UP-Sensex-353-Nifty-110-Point-High
मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स आज बढ़त लेकर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 3 दिनों में 1181 अंक चढ़ा है।
वहीं, निफ्टी 3 दिनों में 428 अंक चढ़ा है जबकि सेंसेक्स 3 दिनों में 1407 अंक चढ़ा है।
आज के कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में हैं।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.51 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.11 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.18 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स में 0.10 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी हो रही है। बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 30725 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.28 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक
यानि 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 40,850 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 19 अंक
यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 12000 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Stock-Market-Close-UP-Sensex-353-Nifty-110-Point-High