breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

लगातार दूसरें दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, ऑटो स्टॉक पर आज रहेगी नजर

सेंसेक्स 364 अंक निफ्टी 122 अंक बैंकनिफ्टी 213अंक ऊपर (9.30am)

stock market news updates
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी जबरदस्त तेजी का माहौल है l 
सेंसेक्स 364 अंक निफ्टी 122 अंक बैंकनिफ्टी 213अंक ऊपर (9.30am) कारोबार कर रहे है l 
बात करे वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी शेयर बाजारों में कल जबरदस्त उछाल नजर आया l वही एशियाई मार्केट में मिला जुला रुख रहा l 
SGX NIFTY  बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है l 
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे की मजबूती के साथ 72.46 के स्तर पर खुला है।
आज सुबह 9.35 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 406.84अंक
यानि 1.07% फीसदी की मजबूती के साथ 38550.86 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 134.05 अंक
यानि 1.20% फीसदी की बढ़त के साथ 11266.80 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। 
कोरोना वायरस का कहर नहीं थम रहा है। दुनिया भर में इससे अबतक 3000 से ज्यादा की मौतें हो चुकी है।
share-bajar-me-jabardast-teji-sensex-nifty-banknifty-uper
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड में पहली मौत की खबर आई है। ट्रंप ने ईरान से आवाजाही पर रोक लगा दी है।
चीन में कोरोना वायरस अब तक 3000 से ज्यादा मौतें हे चुकी हैं। चीन में 202 नए केस सामने आए हैं।
कोरोना की चपेट में 50 से ज्यादा देश आ गए हैं। अमेरिका में भी कोरोना से 2 मौत की खबर है।
चीन के बाद ईरान, इटली में सबसे ज्यादा कहर बरपा है। चीन में मैन्यूफैक्चरिंग PMI 50 से गिरकर 35.7 पर आ गई है।
चीन में नॉनमैन्यूफैक्चरिंग PMI 54 से गिरकर 29.6 पर आ गई है।
कोरोना के पूरी दुनिया में करीब 89000 केस सामने आए हैं। इसमें से 800000 केस चीन में सामने आए हैं।
stock market news updates

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button