breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

कल की जोरदार गिरावट के बाद शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख

सेंसेक्स 39 अंक निफ्टी 9 अंक ऊपर व बैंकनिफ्टी 60अंक नीचे

stock market news updates in hindi sensex nifty up banknifty down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज थोड़ी तेजी देखी जा रही है l 
कल मार्केट में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी l सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही तो,
वहीं निफ्टी 242 अंक टूटकर 11840 के नीचे बंद हुआ है।
गौरतलब है कि बजट के बाद बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ कल बाजार बंद हुआ।
बात करें ग्लोबल मार्केट की तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख है l 
SGX NIFTY में तेजी का रुख है l वही आज रूपया डॉलर के मुकाबले 0.15 पैसे मजबूत 71.84 के स्तर पर खुला l 
आज सुबह,
सुबह 9.30 am  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 154 अंक
यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 40,517 के आस-पास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 43 अंक
यानी 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 11,873 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button