breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 451 निफ्टी 135 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार

बैंक निफ्टी में भी 293 अंको की गिरावट, Hindalco, Zee Ent, Indusind Bank आदि शेयरों में गिरावट

stock-market-trading-down banknifty-sensex-nifty-down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 451 निफ्टी 135 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार, बैंक निफ्टी में भी 293 अंको की गिरावट का रुख है l 

Hindalco, Zee Ent, Indusind Bank,TATA Motors, Bajaj Fin आदि प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है l 

वही Bharti  Infratel, Dr Reddys Labs, Power Grid Corp, kotak mah  आदि शेयरों में तेजी का रुख है l

आज बाजार में खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली है 

फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में में 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 11,000 के नीचे फिसल गया है।

4 अगस्त के बाद निफ्टी 11,000 के नीचे गया है। बाजार 7 हफ्ते के निचले स्तर पर दिख रहा है।

निफ्टी के 50 में से 48 शेयर गिरे हैं। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली नजर आ रही है।

BAJAJ FINANCE एक महीने के निचले स्तर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 200 DEMA के नीचे फिसल गया है। 

stock-market-trading-down banknifty-sensex-nifty-down

आज सुबह 9.25am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 475 अंक

यानि 1.25 फीसदी की कमजोरी  के साथ 37,190 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 140 अंक

यानि 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,990 के आसपास कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.50 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है।

BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.70  फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.36 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का रुख है l बाजार में गिरावट का दौर जारी है l  

stock-market-trading-down banknifty-sensex-nifty-down

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button