stock-market-trading-high-sensex-92-nifty-24-point-up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
इस समय सेंसेक्स 92 अंक व निफ्टी 24 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है l बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख हैl
वही SGX NIFTY भी बढ़त के साथ कारोबार कर रही है l बैंक निफ्टी में तेजी से बाजारों में मजबूती का रुख है l
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक यानि 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 40890 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 26 अंक यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 12,045 के आसपास कारोबार कर रहा है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.18 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज हल्की सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।
मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं।
मेटल, फार्मा, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा जोश दिख रहा है।
बैंक शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 31,830 के करीब नजर आ रहा है।
कुल मिलाकर बाजार में आज तेजी के संकेत है l
stock-market-trading-high-sensex-103-nifty-26-point-up