
stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 569 अंक निफ्टी 162 अंक बैंकनिफ्टी 688 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली।
कल Dow और S&P 500 मार्च के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचे। एशिया भी मजबूत दिख रहा है। SGX NIFTY में हल्की मजबूती नजर आ रही है।
आज सुबह 10.40am पर BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 391.22 अंक यानि 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 31996.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 112.85 अंक यानि 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 9427.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 6,566 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गयी है l इसमें से 86,110 एक्टिव केस हैl
पिछले 24 घंटे में 194 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4531
हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 3266 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 67,692 मरीज ठीक हो चुके हैl
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 158333
चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी
अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-56948 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!!
इसके पीछे तमिलनाडू-18545, दिल्ली-15257, गुजरात-15195, राजस्थान-7703, मध्य प्रदेश-7261, और उत्तरप्रदेश-6991 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l

- महाराष्ट्र – 56,948 मौतें – 1897
- तमिलनाडू – 18,545 मौतें – 133
- दिल्ली-15,257, मौतें – 303
- गुजरात – 15,195 मौतें – 938
- राजस्थान – 7,703 मौतें – 173
- मध्य प्रदेश – 7,261मौतें – 313
- उत्तर प्रदेश – 6,991 मौतें – 182
- वेस्ट बंगाल – 4,192 मौतें – 289
- आंध्रप्रदेश – 3,171 मौतें – 58
- बिहार – 3,061 मौतें – 15
- कर्नाटक – 2,418 मौतें – 47
- पंजाब – 2,139 मौतें – 40
- तेलंगाना – 2,098 मौतें – 63
- जम्मू कश्मीर – 1,921 मौतें – 26
- ओडिशा – 1,593 मौतें – 7
- हरियाणा – 1,381 मौतें – 18
- केरल – 1,004, मौतें – 7
- असम – 781, मौतें – 4
- झारखंड – 448, मौतें – 4
- उत्तराखंड – 469, मौतें – 3
- छतीसगढ़ – 369, मौतें – 0
- चंडीगढ़ – 279 मौतें – 3
- त्रिपुरा – 230, मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
- हिमाचल प्रदेश – 273, मौतें – 5
- गोवा – 68 मौत – 0
- लद्दाख – 53, मौतें – 0
- पांडेचेरी – 46, मौत – 1
- मणिपुर – 44, मौत – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मेघालय – 20, मौते – 1
- नागालेंड -4 मौतें – 0
- दादर नगर हवेली – 2, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 2,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-high