देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 120 निफ्टी 30 अंक ऊपर (9.20am)
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की कमजोरी के साथ 71.15 के स्तर पर खुला
stock-market-trading-high-sensex-nifty-uper-ki-aur
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 120 अंक 30 निफ्टी अंक (9.20am)
बात करें वैश्विक बाजार की तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है l SGX NIFTY में तेजी का रुख l
वही अमेरिकी मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी है l बाजार में आज टेलिकॉम सेक्टर में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड तेजी पर ट्रेड कर रहे है l वही बैंक निफ्टी में भी तेजी का रुख है l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंक
यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 41,794.92 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 12284.85 के आसपास कारोबार कर रहा है।
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की कमजोरी के साथ 71.15 के स्तर पर खुला है।
वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 71.03 के स्तर पर बंद हुआ था।
stock-market-trading-high-sensex-nifty-uper-ki-aur