breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

सुशांत मौत मामलें में अब आया ड्रग्स का नया पेच.! रिया के ड्रग्स कनेक्शन आरोपों पर वकील का खंडन

मंगलवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के कुछ पुराने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) के सामने आने से केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है.

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

मुंबई (समयधारा) : सुशांत सिंह के मौत के मामले में रोज कुछ न कुछ नया राज सामने आ रहा है l

पर मीडिया में आई खबरों से यह केस सुशांत के मौत के राज को खोलने से ज्यादा रिया चक्रवर्ती पर दिखाई ज्यादा दे रहा हैl

मुझे ही ऐसा क्यों लग रहा है…? क्या आपको भी लग रहा है….? आये दिन रिया चक्रवर्ती को लेकर कुछ न कुछ नया सामने आता है l

अब ड्रग्स को लेकर रिया पर सवाल उठने लगे है l

दरअसल मंगलवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के कुछ पुराने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) के सामने आने से केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में  रिया का व्हाट्सएप  चैट सामने आने के बाद सनसनी फैल गयी है।

हाल ही में रिया की व्हाट्सएप चैट्स (Rhea Chakraborty WhatsApp Chats) सामने आई है, जो काफी चौंकने वाली हैं।

मंगलवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के कुछ पुराने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) के सामने आने से केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है
मंगलवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के कुछ पुराने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) के सामने आने से केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

इस WhatsApp Chats में रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात की है।

हालांकि रिया के वकील ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है।

यह WhatsApp Chats रिया और गौरव आर्या (Gaurav Arya) के बीच की है। गौरव वही शख्‍स हैं,

जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा ह। इस चैट में लिखा है कि अगर हम हार्ड ड्रग्‍स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है।

CNN-News18 के मुताबिक, इस मेसेज को रिया ने मार्च 2017 में गौरव को भेजा था।

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

एक अन्य चैट में रिया ने गौरव से बात की है, जिसमें रिया ने गौरव से पूछा है कि तुम्‍हारे पास MD है?

यहां MD का मतलब ड्रग MDMA (methylenedioxy-methamphetamine) से है, जिसे काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है।

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection
sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

न्यूज 18 के मुताबिक, एक अन्य चैट रिया और जया साहा (Jaya Saha) के बीच की है।

यह चैट पिछले साल 25 नवंबर की है। इसमें रिया से जया से कहती हैं कि मैंने उससे श्रुति से Coordinate करने के लिए कहा है।

रिया इसके जवाब में कहती हैं, बहुत बहुत धन्यवाद।

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

एक अन्य दूसरे चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं कि चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो।

असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको। दोनों के बीच 25 नवंबर, 2019 को यह चैट हुई थी।

इसके बाद मिरांडा (Miranda) और रिया के बीच फिर बातचीत हुई है।

चैट में मिरांडा कहता है कि हाय रिया, स्‍टफ लगभग खत्‍म हो चुका है। यह चैट इसी साल अप्रैल की है।

वह रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के बारे में बात करते हुए एक संदेश भी भेजा था।

अप्रैल में ही एक बार फिर एक और चैट में मिरांडा, रिया से पूछता है, क्‍या हम यह शौविक के दोस्‍त से ले सकते हैं?

लेकिन उसके पास सिर्फ Hash और Bud है। इन्हें लोअर लेवल का ड्रग माना जा रहा है।

हालांकि, रिया के वकील Satish Maneshinde ने आरोपों से इनकार किया है।

उन्होंने कहा कि रिया ने अपने जीवनकाल में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है। वह Blood Test के लिए तैयार है।

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

(इनपुट एजेंसी से भी )

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button