Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai Ruhi Arman Terminate Shruti-Ulfat Aka-Vidya-Poddar Reaction Shehzada-Dhami Pratiksha-Honmukhe Termination
मुंबई (समयधारा) : स्टार प्लस (#StarPlus) पर राजन सहानी के आने वाले टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से बड़ी खबर आ रही है l
शो के दो मुख्य कलाकारों को मेकर्स ने रातो रात बाहर का रास्ता दिखा दिया l
जी हाँ आपने सही सूना #YRKKH सीरियल के दो मुख्य किरादार के नखरों से तंग आकर मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया l
Free HD Bollywood-Hollywood-South Movies, Web Series करें डाउनलोड वो भी फ्री में
Free HD Bollywood-Hollywood-South Movies, Web Series करें डाउनलोड वो भी फ्री में
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मेकर्स ने एक झटके में शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे की छुट्टी कर दी।
ये दोनों कलाकार शो में अरमान और रूही का रोल निभा रहे थे। मेकर्स के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी शो से यूं अचानक ही किसी एक्टर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
दावा है कि मेकर्स ने दोनों एक्टर्स के नखरों से परेशान होकर ऐसा फैसला लिया है।
वहीं, अब शो में शहजादा धामी की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रुति उल्तफ ने शहजादा धामी और प्रतिक्षा होनमुखे की हरकतों का खुलासा किया है।
दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस श्रुति उल्तफ ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है,
जिसमें उन्होंने खुलकर बात की है। श्रुति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेकर्स का ये फैसला एकदम सही है और पूरी यूनिट भी इसके सपोर्ट में है।
राजन एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और उन्होंने उन दोनों को ही कई बार मौके दिए लेकिन चीजें नहीं सुधरीं।
इसी वजह से मेकर्स को इस तरह का निर्णय लेना पड़ा। अब कोई और रास्ता बचा भी नहीं था। जब पानी सिर के ऊपर चला जाता है तो ऐसी चीजें करनी पड़ती हैं।
यह उन सभी अभिनेताओं के लिए एक सबक होगा जो अपने काम को नजरअंदाज करते हैं और चीजों को हल्के में लेते हैं।
श्रुति उल्तफ ने शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के व्यवहार के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वह दोनों अलग अलग रहना ही पसंद करते थे।
उन्होंने कहा, ‘इन दोनों को छोड़कर मैं सेट पर हर किसी के साथ जुड़ी हुई हूं। वे दोनों बाकी के साथ भी अच्छे से नहीं खुले-मिले हैं।
Oh..Yes..!! बस एक क्लिक में Download करें फ्री में New HD Movies
ये बात सच है कि हम लोगों में बात होती है, लेकिन हम अच्छे से जुडे़ हुए नहीं है।
लंच ब्रेक में शहजादा और प्रतीक्षा को छोड़कर लगभग सभी कलाकार एक साथ खाना खाते थे।
श्रुति उल्तफ ने आगे यह भी कहा, ‘प्रतीक्षा और शहजादा का व्यवहार हमेशा से ही एक परेशानी बना हुआ था।
इस वजह से सेट पर कई बार घटनाएं और दुर्घटनाएं हुई हैं। मुझे ये लगता है कि एक्टर्स को भी ये ध्यान रखना चाहिए कि शो हमेशा उनसे ऊपर है।
शो का चेहरा बने हैं। आपके पोस्टर्स शहर में लगाए जाते हैं और ये सब एक शो की वजह से ही होता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है और टीआरपी चार्ट पर भी राज कर रहा है
और हम सभी को ऐसा करना चाहिए अवसर को हल्के में लेने के बजाय उसके लिए आभारी रहें।
(इनपुट एजेंसी और सोशल मीडिया से भी)
Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai Ruhi Arman Terminate Shruti-Ulfat Aka-Vidya-Poddar Reaction Shehzada-Dhami Pratiksha-Honmukhe Termination
विवेकानंद सुविचार-अपने जीवन में जोखिम उठाएं, यदि आप जीतते हैं…