Trending

Viral Photos – करण देओल के शादी/रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

जब पत्नी द्रिशा आचार्य के लिए करण ने कही यह बात - आप मेरे आज और मेरे सभी कल हैं, हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की, हमें भरपूर मात्रा में आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception-News-Updates-in-Hindi Viral-Photos-Video

: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) की 18 जून यानी रविवार को शादी हो चुकी है।

करण देओल ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ सात फेरे लिए हैं।

करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के समय उनके परिवार और करीबी लोग मौजूद रहे।

इस कपल की शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे। अब करण देओल ने भी अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं।

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception photos
Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception photos

करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में द्रिशा आचार्य ने करण देओल के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

दूसरी तस्वीर में करण देओल और द्रिशा आचार्य वरमाला पकड़कर खड़े हुए हैं।

तीसरी तस्वीर में करण देओल ने द्रिशा आचार्य का हाथ पकड़ा हुआ है और द्रिशा आचार्य ने अपना चेहरा दूसरे हाथ से छिपा लिया।

तीन तस्वीरों में ये कपल काफी खुश नजर आ रहा है।

करण देओल ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ‘आप मेरे आज और मेरे सभी कल हैं। हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की।

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception photos
Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception photos

हमें भरपूर मात्रा में आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’

करण देओल की इस पोस्ट उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी है।

करण देओल के पिता सनी देओल ने भी बेटे की शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सनी देओल ने वहीं तस्वीरें शेयर की हैं जो करण देओल ने की थीं। सनी देओल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘आज मुझे एक प्यारी सी बेटी मिली है। मेरे बच्चे आप सभी लोग आशीर्वाद दें। भगवान भला करे!’ बताते चलें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं।

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception-News-Updates-in-Hindi Viral-Photos-Video

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने द्रिशा आचार्य के साथ 18 जून को सात फेरे लिए हैं। इस तरह के करण देओल ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। वहीं, 18 जून की रात में करण देओल और द्रिशा आचार्य की रिसेप्शन पार्टी थी। इस पार्टी में सलमान खान, आमिर खान, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सहित तमाम बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए थे। 

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception photos 2
Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception photos 2

उल्लेखनीय है कि इससे पहले संगीत 16 जून को संगीत सेरेमनी थी, जिनके पिक्चर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थेl

करण देओल की 16 जून को हुई इस संगीत सेरेमनी के मौके पर उनके फैमिली मेंबर्स के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। करण देओल ने अपने संगीत फंक्शन पर अपने छोटे भाई राजवीर देओल के साथ गाने ‘मैं जट्ट यमला पगला दीवाना’ पर डांस किया था। दोनों भाइयों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। करण देओल और राजवीर देओल के इस डांस वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया है। वहीं, संगीत सेरेमनी पर सनी देओल, द्रिशा आचार्य और धर्मेंद्र सहित तमाम लोगों के डांस वीडियो सामने आए थे।

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception-News-Updates-in-Hindi Viral-Photos-Video, Viral Photos - करण देओल के शादी/रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception-News-Updates-in-Hindi Viral-Photos-Video, Viral Photos – करण देओल के शादी/रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-News-Updates-in-Hindi Viral-Photos-Video

अब जानते है 18 जून को हुए रिसेप्शन में कौन-कौन लोग हुए शामिल 

  • सलमान खान ने करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शिरकत की। इस दौरान सलमान खान ने गजब का स्वैग दिखाया।
  • करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में आमिर खान भी शामिल हुए। 
  • धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल के रिस्पेशन में पहुंचे थे। धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की शादी से काफी खुश नजर आए।
  • सुनील शेट्टी ने करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शामिल हुए। इस दौरान सुनील शेट्टी का अंदाज देखने लायक था। 
  • करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में वेटरन एक्टर जैकी श्रॉफ दिखाई दिए। जैकी श्रॉफ ने हाथ जोड़कर फोटो क्लिक करवाया।
  • राज बब्बर ने करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शिरकत की। राज बब्बर ऑल इन ब्लैक लुक में नजर आए।
  • अनुपम खेर भी सनी देओल के बेटे करण देओल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे। 

BiggBoss OTT-2 विवादों से भरे यह सितारें करेंगे शिरकत…जानें सभी डिटेल्स

  • करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेटे के साथ नजर आए। बाप-बेटे ने एक साथ पोज दिया।
  • बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर प्रेम चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में पहुंचे थे। उनका अंदाज देखने लायक था।
  • करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में पूनम ढिल्लों भी नजर आईं। इस दौरान पूनम ढिल्लों के साथ फैमिली भी दिखी।
  • वत्सल सेठ अपनी पत्नी इशिता दत्ता के साथ करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में पहुंचे। इशिता दत्ता इन दिनों प्रेग्नेंट हैं।
  • बॉबी देओल अपनी पत्नी और बेटे के साथ करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में पहुंचे थे। तीनों ने एक साथ पोज दिया।
  • अभय देओल भी अपने भतीजे करण देओल की रिस्पेशन पार्टी में नजर आए। अभय देओल इस दौरान काफी खुश दिखाई दिए।
  • सनी देओल की ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में नजर आए। उनका बेटा उत्कर्ष शर्मा भी साथ में था।
  • फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शिरकत की।
  • करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान भी पहुंचे थे। उनके साथ उनकी फैमिली भी नजर आई।
  • करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी शामिल हुए। राजकुमार संतोषी के साथ उनकी फैमिली भी थी।
  • चंकी पांडे की डिएन पांडे अपने बेटे के साथ करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शामिल हुईं। मां-बेटे एक साथ फोटो क्लिक करवाई।
  • Karan-Deol-Drisha-Acharya-Wedding-reception-News-Updates-in-Hindi Viral-Photos-Video

(इनपुट बॉलीवुड लाइफ से )

देखें Adipurush-ZHZB आदि नईं फ़िल्में Free..Free फ्री

देखें Adipurush-ZHZB आदि नईं फ़िल्में Free..Free फ्री

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button