असम में बाढ़ से चाय की कीमतें 57 फीसदी बढ़ी,शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर
सेंसेक्स 206 अंक निफ्टी 72 अंक ऊपर व बैंक निफ्टी 95 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है.
tea-prices-rise-57percent due-to-floods-in-assam stock-market-picks-up-sensex-nifty-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 206 अंक निफ्टी 72 अंक ऊपर व बैंक निफ्टी 95 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l
आज के कारोबार में YES BANK में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।
आज शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। FPO के अलॉटमेंट के पहले शेयर में बिकवाली का दबाव है।
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 45 अंक
यानि 0.12 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 37,915.36 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 23 अंक
यानि 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 11,155 के आसपास कारोबार कर रहा है।
छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
कीमतें बढ़ने से चाय शेयरों में बहार आई है। Jayshree Tea, Harrisons Malyalam 5 से 6 फीसकी तक भागे हैं।
असम में बाढ़ से फसल को नुकसान से चाय की कीमतें 57 फीसदी बढ़ी है।
tea-prices-rise-57percent due-to-floods-in-assam stock-market-picks-up-sensex-nifty-up