![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
धर्मशाला, 28 मार्च: भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस रोमांचक श्रृंखला में कई रिकार्ड बने। भारत पुणे में खेले गया पहला टेस्ट मैच हार गया था। इसके बाद उसने शानदार वापसी की और श्रृंखला अपने नाम की। भारत ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद श्रृंखला जीतने का कारनामा चौथी बार किया है। इससे पहले उसने इंग्लैंड (1972-73), आस्ट्रेलिया (2000-01) और श्रीलंका (2015) के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद श्रृंखला जीती थी।
यह भारत की अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004-05 के बाद लगातार चौथी श्रृंखला जीत है। साथ ही यह आस्ट्रेलिया की एशिया में लगातार चौथी श्रृंखला हार है। इससे पहले वह भारत में 2012-13 में, 2014-15 में संयुक्त अरब अमीरात में और 2016 में श्रीलंका में श्रृंखला में हार चुकी है।
यह भारत की 2016-17 में 10वीं टेस्ट जीत है। वह एक सत्र में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमों में संयुक्त रूप से आस्ट्रेलिया के साथ दूसरे स्थान पर है। एक सत्र में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकार्ड भी आस्ट्रेलिया के नाम ही है। उसने 2005-06 सत्र में 11 टेस्ट जीते थे। इससे पहले भारत ने एक सत्र में पांच जीत दर्ज की थी। भारत ने इस सत्र में कुल 13 टेस्ट मैच खेल हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने इस श्रृंखला में कुल छह अर्धशतक जड़े। राहुल चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में छह अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले पेटसी हेंडरसन और सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके हैं।
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पार में तेजी से रन बनाए। 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.74 का रहा जो टेस्ट की किसी भी पारी में सबसे ज्यादा है।
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस पूरे सत्र में शानदार फॉर्म में रहे। वह एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पुजारा ने इस सत्र की 23 पारियों में 62.66 की औसत से 1316 रन बनाए हैं। उनसे आगे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 2006-06 सत्र की 23 पारियों में 78.05 की औसत से 1483 रन बनाए थे।
‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे रवींद्र जडेजा ऐसे तीसरे हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक सत्र में 500 से अधिक रन बनाए और 50 से अधिक विकेट लिए। जडेजा से पहले कपिल देव ने 1979-80 और मिशेल जॉनसन ने 2008-09 सत्र में यह कारनामा किया था।
–आईएएनएस