breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटराज्यों की खबरें

टमाटर ने फिर किये लोगों के गाल लाल , दाम 70-80 पीछे-पीछे आलू, हरीसब्जियों के भी बड़े दाम

आलू 30 से 40, टमाटर 70 से 80 वही हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि

tomatoes-price-high potatoes-green-vegetables follow tomato

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ अब टमाटर ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है l

चंद दिनों पहले सिर्फ 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है l 

वही आलू के दामों में भी तेजी देखी जा रही है l आलू इस समय 30 से 40 रुपये किलो बिक रहे है l

वही हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है l हरी सब्जियां जैसे लौकी, मटर के दाम लगभग डबल हो गए है l 

जानियें पहले और अभी के सब्जियों के दाम 

  • टमाटर : पहले 10-15 रुपये किलो अब 70-90 रुपये किलो 

  • आलू :  पहले 15-20 रुपये किलो अब 30-35 रुपये किलो 

  • लौकी : पहले 10-15 रुपये किलो अब 20-30 रुपये किलो 

  • भिंडी :  पहले 15-20 रुपये किलो अब 30 से 40 रुपये किलो 

  • शिमला मिर्च : पहले 35-50  रुपये किलो अब 60-80 रुपये किलो 

  • बैगन  : पहले 15-20 रुपये किलो अब 30-40 रुपये किलो 

tomatoes-price-high potatoes-green-vegetables follow tomato

10-15 दिनों के भीतर ही टमाटर के रेट ऐसे आसमान पर पहुंचे हैं कि अच्छे-अच्छे इसे खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं।
दिक्कत यह है कि चाहे वेज बनायें या नॉन वेज, सभी में टमाटर की जरुरत पड़ती है।
नवीन सब्जी मंडी, सहिबाबाद में टमाटर के एक आढ़ती का कहना है कि पहले टमाटर गुजरात खूब आता था।
बरसात शुरू होने से वहां से आवक कम हो गई है। ऐसे में शिमला से आने वाले टमाटर के भरोसे हैं।
शिमला वाला टमाटर भी कम ही आ रहा है। साथ ही डीजल महंगा होने से भाड़ा भी बढ़ गया है।
इसलिए अच्छा टमाटर का थोक रेट ही 50 रुपये से ज्यादा हो गया है। ऐसे में खुदरा में तो कीमत और बढ़ेगी ही।

tomatoes-price-high potatoes-green-vegetables follow tomato

टमाटर की देख देखी आलू ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अभी पिछले सप्ताह जो आलू 20 रुपये किलो मिल रहा था वह 30 रुपये किलो हो गया है।
चिपसोना आलू 35 रुपये से 40 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। ठेले वाले का कहना है कि मंडी में ही आलू 1300 रुपये बोरी पर बिक रहा है।
एक बोरी में 48 से 50 किलो आलू निकलता है। ऐसे में महंगा नहीं बेचें तो क्या करें।
इस समय भिंडी का दाम 30 से 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च 60 से 80 रुपये किलो, फ्रेंच बीन 60 से 80 रुपये,
फूल गोभी 40 से 60 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रहा है।
पिछले सप्ताह तक 10 रुपये किलो मिलने वाला तोरी भी अब 20 से 30 रुपये किलो हो गया है।
इसी तरह बैगन भी 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो बिकने लगा है।
सब्जी दुकानदारों का कहना है कि बरसात शुरू होने से हरी सब्जी की खेती पर नुकसान पहुंचा है। इसलिए आवक कम हो गई है।

tomatoes-price-high potatoes-green-vegetables follow tomato

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button