सियोल, 3 मार्च : दक्षिण कोरिया के पांच शहरों में शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों की मशाल प्रज्वलित की गई। इसके साथ ही आठ दिवसीय मशाल रिले की भी शुरुआत हुई। उल्लेखनीय है कि प्योंगचांग में शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, जेजू, अनयांग, नोनसान, गोचांग और चेंग्दू में यह ज्योति प्रज्वलित की गई। इसे लुनार नए साल के पहले दिन पूर्ण चंद्रमा के समय प्रज्वलित किया गया।
आयोजकों ने कहा कि इन पांच शहरों का चयन इसलिए किया गया, क्योकि इन शहरों में विकलांग लोगों के लिए पर्यटन संबंधी सुविधाएं और अन्य सुविधाएं पर्याप्त रूप में मौजूद हैं।
आयोजकों ने कहा कि इन पांच शहरों में जलाई गई ज्योति शनिवार को सियोल में एक साथ लाई गई। इसके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी थीम ‘सेंटर ऑफ शाइनिंग’ रखी गई।
उन्होंने कहा कि इन ज्योतियों को पैरालम्पिक खेलों की पहली ज्योति के साथ मिलाया जाएगा।
पैरालम्पिक मशाल 2,018 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें 800 मशालधारक दो के समूह में हिस्सा लेंगे।
–आईएएनएस