![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली, 25 मार्च : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की अपनी मांग फिर से दोहराई। विहिप के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राम मंदिर निर्माण के लिए जरूरी कानून बनाएंगे।
राम मंदिर का मामला इस समय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, जहां इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है।
तोगड़िया ने कहा, “भाजपा ने 1987 में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुए अपने सम्मेलन में राम मंदिर निर्माण के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था। मुझे विश्वास है कि मोदी जी संसद में नया कानून लाकर राम मंदिर का निर्माण चाहने वाले लोगों की इच्छा पूरी करेंगे। वह जो कहते हैं उसे करते हैं।”
तोगड़िया ने कहा कि इस वर्ष राम नवमी के अवसर पर पूरे देश के 5,000 तालुका एवं ब्लॉकों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
–आईएएनएस