धनवान/मालामाल/रईस होने का फाडू तरीका
हमारी भारतीय संस्कृति में इतने गहरे व घने रहस्य छुपे है कि अगर, हमें इनका पता चल जाएँ तो हमें न कोई परेशानी होगी न कभी घर में पैसों की किल्लत रहेगी l
Way To Get Rich
नई दिल्ली : दोस्तों धनवान/मालामाल/रईस कौन होना नहीं चाहता l रईसी सबको अच्छी लगती है l
पर हर कोई उस ऊंचाई तक नहीं पहुँच सकता जहाँ वह जा सकता है l कारण सिर्फ दो ही है l
या तो हमें वहांजाने की/धनवान होने की चाहत में कोई कमी है l या फिर हमें रास्तें पता नहीं है l
तो अगर आपकी जिंदगी में भी पैसा एक बड़ी टेंशन है और अक्सर आपके घर में कोई न कोई बीमार रहता है ?
या फिर पैसा आपके पास टिकता नहीं है..? तो परेशान न हो।
कहते है न परेशानियां जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है l हमारी भारतीय संस्कृति में इतने गहरे व घने रहस्य छुपे है कि अगर,
हमें इनका पता चल जाएँ तो हमें न कोई परेशानी होगी न कभी घर में पैसों की किल्लत रहेगी l
इन्ही छुपे रहस्यों को समय-समय पर समयधारा ने आपके पास पहुंचाने की हमेशा से कोशिश करता रहता है l
गुरु पूर्णिमा व चंद्रग्रहण का अद्भुत् संयोग, जानियें कैसे बदल देगा आपक जीवन
हम अंधविश्वासों को नहीं मानते न ही इन्हें कभी बढ़ावा देते है l Way To Get Rich
पर कुछ युक्तियाँ या उपाय या टोटके कह लो इनके करने से अगर हमें कोई नुकसान नहीं हो रहा है तो इन्हें कर लेना चाहिए l
ऐसा कोई भी टोटका जिससे किसी को हानि नहीं होती उन्हें करने से कोई नुकसान तो नहीं होगा और आप के दुःख दूर होने के चांस ज्यादा है l
जो चाहोगे वो मिलेगा…रात के इस समय मांगी…आपकी हर इच्छा होगी पूरी!
चलियें आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जो आपके जीवन में पैसों की किल्लत
और स्वास्थ्य की हानि को दूर कर देंगे और आप बन जाएंगे मालामाल…!!!!
आपने कभी हवन किया है तो उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले नारियल को तो जानते ही होंगे।
नारियल पर 7 बार काला धागा लपेट लें और फिर इसे अपने पूजा घर में रख लें। Way To Get Rich
अब अगल दिन सुबह इस नारियल को अपनी छत पर ले जाकर जला दें। इसे 40 दिन लगातार करें।
ऐसा करने से घर पर लगी सारी नाकात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।
काले तिल को एक मुट्ठी में लेकर शाम के समय पूरे घर में घुमाएं और फिर अगले दिन,
सुबह होने से पहले इन तिलों को छत पर जाकर फेंक दें। जैसे-जैसे पक्षी फेंके गए तिलों को खाते जाएंगे,
ठीक वैसे ही आपके घर से पैसों की किल्लत का प्रभाव समाप्त होता जाएगा।
ध्यान रहें कि इस उपाय को शनिवार या मंगलवार से ही शुरू करें। Way To Get Rich
नोट: इस पोस्ट को समाजिक पुरानी मान्यताओं अनुसार लिखा गया है। समयधारा का मकसद किसी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है।