Xiaomi Mi Fan Festival 2019 आज से शुरू, मात्र 1 रुपये में खरीदें Redmi Note 7 Pro, Mi Led TV और अन्य प्रॉडक्ट्स
यह सेल आज 4 अप्रैल से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगी।
नई दिल्ली,4 अप्रैल:Xiaomi Mi Fan Festival 2019: Buy Redmi Note 7 Pro Mi TV at Rs.1– अगर आप भी शाओमी (Xiaomi) प्रोडक्ट्स के फैन है तो खास आपके लिए शाओमी (Xiaomi )ने अपनी Mi Fan Festival 2019 फ्लैश सेल का आयोजन किया है। यह सेल आज 4 अप्रैल से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगी।
शाओमी एमआई फैन फेस्टिवल सेल (Xiaomi Mi Fan Festival 2019) में आप रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) , पोको एफ 1 (Poco F1) और रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) और एमआई एलईडी टीवी (Mi Led TV), Mi Band और Mi Air Purifier 2S और Redmi Note 6 Pro सस्ते में खरीदें जा सकते है।
यह भी पढ़े: Xiaomi-Redmi ने दिया दीवाली के बाद जोरदार झटका,किफायती फ़ोन की कीमतें बढ़ाई
शाओमी की इस फैन फेस्टिवल सेल (MFF 2019) में आपको इन स्मार्टफोन्स और शाओमी के अन्य प्रोड्क्टस पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। शाओमी अपनी 1 रुपये वाली फ्लैश सेल में मिस्ट्री बॉक्स और Mi Flash Sale का भी आयोजन कर रही है। Mi Fans Festival 2019 सेल मी डॉट कॉम (Mi.com), ऑनलाइन पार्टनर प्लेटफॉर्म पार्टनर, Mi Home, Mi Store व ऑफलाइन स्टोर्स पार्टनर्स पर उपलब्ध होगी।
यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स पर 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Mi Fans Festival 2019 के तहत स्मार्टफोन्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील, डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त कर सकते है।
इतना ही नहीं, एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। सबसे ज्यादा छूट 500 रुपये की होगी।यूजर्स को ये ऑफर Mi LED TV और MI Soundbar के साथ मिलेगा।
शाओमी एमआई फैंस फेस्टिवल सेल (Xiaomi Mi Fan Festival)में प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यदि आप मी पे का प्रयोग करते है तो आपको प्रतिदिन Mi TV और Redmi Note 7 जीतने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े: 6000 में मिलेगा 21000 रुपए का Xiaomi Poco F1 फोन, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
Xiaomi Mi Fan Festival 2019: Buy Redmi Note 7 Pro,Mi TV at Rs. 1
1.शाओमी की इस सेल की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स को Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Mi soundbar, Mi LED TV 4A Pro (32 इंच), होम सिक्योरिटी कैमरा और Mi sports Bluetooth ईयरफोन्स मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। यानि हर माल 1 रुपये में।
2.ध्यान दें कि हर माल 1 रुपये वाली फ्लैश सेल प्रतिदन दोपहर 2 बजे आयोजित होगी।
3.Xiaomi Mystery Box सेल में यूजर्स मात्र 99 रुपये में 2,400 रुपये वाले प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे। Xiaomi फेस्टिवल सेल के दौरान Mystery Box Sale रोजाना शाम 4 बजे आयोजित होगी।
4.इतना ही नहीं, शाओमी ने “Fun and Furious” गेम्स का भी आयोजन किया है। इन गेम्स में जीतने पर भी आपको रेडमी नोट 7 मिल सकता है। यूजर्स अगर इन गेम्स में हिस्सा लेते है तो उन्हें Poco F1, Mi Band 3 और मी कूपन्स भी जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े: Xiaomi Mi Band3 मात्र 1,999 रुपये में बिक्री में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध, तीन स्मार्ट Mi TV भी लांच
5. Mi Fan Festival में स्मार्टफोन्स की खरीद पर अन्य आकर्षक ऑफर्स:
6.कंपनी का कहना है कि 22,999 रुपये वाला Poco F1 का 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिलेगा।
7.Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट और 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को क्रमशः 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
8. Redmi Note 6 Pro का 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 3,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जाएगा। यह स्मार्टफोन 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़े: Xiaomi बाजार में ला रहा है यह दो सस्ते तोडू-फाडू मोबाइल, फीचर जानकार हैरान रह जायेंगे आप