Trending

अंबानी-जुकरबर्ग के बीच साझेदारी, Facebook ने JIO का 9.99 फीसदी हिस्सा ख़रीदा

फेसबुक जियो की साझेदारी-MINORITY हिस्सेदारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश

Zuckerberg Facebook bought 9.99 percent share of Ambani Reliance JIO
FACEBOOK ने Relianc Jio में  43 हजार 574 करोड़ के निवेश का एलान किया है।
JIO PLATFORMS में FACEBOOK 9.99 फीसदी हिस्सा खरीदेगा। 
ये किसी कंपनी में MINORITY हिस्सेदारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा। 
FACEBOOK के निवेश के बाद JIO PLATFORMS का VALUATION करीब पौने 5 LAKH CRORE रुपए होगा।
इंडिया में किसी Minority Investment के लिए ये अब तक का सबसे बड़ा FDI है।
माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा Tech ट्रांजैक्शन है।
Jio Platforms के लिए Pre Money enterprise value 66 अरब डॉलर होगी।

अंबानी-जुकरबर्ग के बीच साझेदारी, Facebook ने JIO का 9.99 फीसदी हिस्सा ख़रीदा
अंबानी-जुकरबर्ग के बीच साझेदारी, Facebook ने JIO का 9.99 फीसदी हिस्सा ख़रीदा
निवेश के बाद Jio Platforms की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये होगी। इस पार्टनरशिप से लोगों और बिजनेस के लिए बड़े मौके पैदा होंगे।
Zuckerberg Facebook bought 9.99 percent share of Ambani Reliance JIO
RELIANCE INDUSTRIES के चेयरमैन मुकेश अंबानी  ने LONG TERM साझेदार के तौर पर FACEBOOK का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि फेसबुक के साथ इस करार से  DIGITAL INDIA का मिशन पूरा होगा।
इधर फेसबुक के चेयरमैन और CEO मार्क जुकरबर्ग ने जियो डील के लिए मुकेश अंबानी का आभार जताया है,
उन्होंने कहा है कि जियो ने 4 साल से कम समय में भारत में डिजिटल क्रांति की है।
फेसबुक जियो की साझेदारी-MINORITY हिस्सेदारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश
फेसबुक जियो की साझेदारी-MINORITY हिस्सेदारी के लिए अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश
उन्होंने ये भी कहा कि जियो के साथ मिलकर भारत के और ज्यादा लोगों को कनेक्ट करेंगे।
मार्क जुकरबर्ग ने आगे कहा कि ये निवेश भारत के प्रति हमारे कमिटमेंट पर जोर देता है।
भारत में Jio की ओर से लाए गए बड़े बदलावों से उत्साहित हूं। 4 साल में जियो ने 38.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ा है।
Jio के साथ मिलकर डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाएंगे।
साथ ही Jio Platforms, Reliance Retail और WhatsApp में भी करार होगा।
Reliance Retail के New Commerce बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए करार होगा।
JioMart platform पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए ये डील होगी।
इससे WhatsApp पर छोटे कारोबारियों को सपोर्ट मिलेगा और छोटे किराना कारोबारियों को JioMart के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा।
Zuckerberg Facebook bought 9.99 percent share of Ambani Reliance JIO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button