Trending

Breaking-अडानी ने FPO Cancel कर लोगों को चौंकाया..! जानियें क्यों किया ऐसा

Adani Enterprises FPO: कंपनी का 20,000 करोड़ रुपए का एफपीओ 27 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हुआ था। लेकिन 1 फरवरी की रात रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने FPO कैंसल कर दिया है l 

Adani Enterprises FPO share sell called off  adanienterprisesfpo canceled by adani 

मुंबई (समयधारा) Adani Enterprises FPO : अडानी एंटरप्राइज ने अपना FPO कैंसल कर दिया है। 

कंपनी का 20,000 करोड़ रुपए का एफपीओ 27 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हुआ था।

लेकिन 1 फरवरी की रात रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने FPO कैंसल कर  दिया है। कंपनी निवेशकों का पैसा अब रिटर्न करने वाली है। 

यह पूरा मामला तब उठा था जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी Hindenburg Research का कंपनी के साथ विवाद शुरू हुआ था।

Union Budget 2023:महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग स्कीम लॉन्च,FD, NSC, PPF से ज्यादा ब्याज,जानें सबकुछ

अमेरिकी कंपनी ने अडानी पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने टैक्स हैवेन का गलत इस्तेमाल करती है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया,

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने  1 फरवरी 2023 को एक मीटिंग में यह शेयर सेल वापस लेने का फैसला लिया है।

बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज के FPO को काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था।

तीसरे दिन तक यह इश्यू पूरा भर गया था और इसे 1.02 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला था।

अडानी एंटरप्राइजेज के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की बिडिंग होनी थी। जिसमें 4.62 करोड़ शेयरों के लिए बोली हासिल हुई थी।

हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर को लेकर खुदरा निवेशकों का रुझान बेहतर नहीं दिख रहा था।

इसकी वजह ये थी कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एफपीओ के प्राइस बैंड भी काफी कम थे। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा केवल 11 फीसदी तक ही सब्सक्राइब हो पाया था।

Budget 2023-जानें आपके लिए क्या हुआ सस्ता-महंगा, मोबाइल-टीवी सस्ता, सोना-चांदी महंगा  

अडानी एंटरप्राइजेज का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को खुला था। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह शेयर 25 जनवरी को खुला था।

एंकर निवेशकों ने 6000 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बोली लगाई थी। Adani Enterprises FPO share sell called off  adanienterprisesfpo canceled by adani 

इकोनॉमिक सर्वे से पहले शेयर बाजार नीचे

बता दें कि 20 हजार करोड़ रुपये के इस FPO के लिए पहले दिन केवल 1 फीसदी और दूसरे दिन 3 फीसदी की बोली मिली थी।

इस इश्यू के लिए 3,112-3,276 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था।

इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ग्रान हाइड्रोजन सिस्टम के कुछ प्रोजेक्ट्स की फंडिंग, एयरपोर्ट की मौजूदा फैसिलिटी को सुधारने और नए एक्सप्रेसवेज को बनाने में खर्च किया जाना था l

इसके अलावा कंपनी कुछ सब्सिडरी जैसे कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट और मुंदड़ा सोलर के कुछ लोन को चुकाने में भी किया जाना था l

(इनपुट एजेंसी से)

Budget 2023-जानें आपके लिए क्या हुआ सस्ता-महंगा, मोबाइल-टीवी सस्ता, सोना-चांदी महंगा  

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button