Union Budget 2023:महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग स्कीम लॉन्च,FD, NSC, PPF से ज्यादा ब्याज,जानें सबकुछ
खास बात यह है कि महिला सम्मान सेविंग स्कीम में ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना है,जोकि एफडी(FD),एनएससी(NSC),आरडी(RD) और पीपीएफ(PPF)सरीखी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज से कई ज्यादा है।
Union-Budget-2023-Mahila-Samman-saving-scheme-launched-for-women
आम बजट 2023-24(Union Budget 2023-24)जारी हो चुका है। इसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman)ने एक नई लघु बचत योजना(New Small Savings Scheme)की घोषणा की है।
इसे मुख्य रूप से महिलाओं के नाम पर जारी किया गया है। इस नई बचत योजना का नाम है-महिला सम्मान सेविंग स्कीम(Mahila-Samman-saving-scheme-launched-for-women)
इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल होगा और आप इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते है।
खास बात यह है कि महिला सम्मान सेविंग स्कीम में ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना है,जोकि एफडी(FD),एनएससी(NSC),आरडी(RD) और पीपीएफ(PPF)सरीखी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज से कई ज्यादा(Union-Budget-2023-Mahila-Samman-saving-scheme-launched-for-women)है।
अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये से ज्यादा निकालने-जमा करने पर Aadhaar/PAN अनिवार्य
सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS):सीमा 30 लाख रुपये
बजट 2023-24(Budget 2023-24)में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना(SCSS)के अंतर्गत सीनियर सिटिजन्स को भी सौगात दी गई है।
फिलहाल सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में आप 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं,लेकिन अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस(Post Office)सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कोई भी शख्स जिसकी आयु 60 वर्ष या इससे ज्यादा है,अपना अकाउंट खुलवा सकता है।
इतना ही नहीं, इसमें उन लोगों को आयु सीमा में छूट मिलती है जोकि सिविल सेक्टर के सरकारी पदों से वीआरएस ले चुके है या फिर जो डिफेंस सेक्टर से रिटायर हो गए है।
Union-Budget-2023-Mahila-Samman-saving-scheme-launched-for-women
जानें सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम की खासियत
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में जनवरी से मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 8 फीसदी सालाना है। यानी पैसे डबल होने में 9 साल का समय लगेगा। इस पर मैच्योरिटी 5 साल है।
इसमें अधिकतम जमा 30 लाख कर सकते हैं, जबकि मिनिमम जमा 1000 रुपये है। 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट। हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा।
Union Budget 23-24:निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023,चुनावी राहत के आसार
SSCS में प्री-मैच्योरिटी की शर्तें
-सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की अवधि से पहले निवेश निकालने की कुछ शर्तें हैं। आप खाता खुलवाने के बाद कभी भी इससे बंद करा सकते हैं।
-एक साल से कम अवधि में इस अकाउंट को बंद कराने पर आपको निवेश की रकम पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
-आप 1 से 2 साल के बीच में अकाउंट बंद करते हैं, तो ब्याज की राशि में से 1.5 फीसदी की कटौती की जाएगी।
-आप 2 से 5 सालों के बीच में निवेश को बंद कराते हैं तो आपकी ब्याज राशि में से 1 फीसदी की कटौती की जाएगी।
ध्यान दें! क्या आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट है? जानें क्या है नए नियम
Union-Budget-2023-Mahila-Samman-saving-scheme-launched-for-women