Editorial on Union Budget 2023-आम बजट पर एक नजर
आम बजट पर सम्पादकीय-जानें बजट 2023 पर राय, क्या लोकलुभावनें वादे, मोदी को फिर बैठाएंगे सत्ता की गद्दी पर ..?
Editorial on Union Budget-2023
आम बजट पर सम्पादकीय – जानें बजट 2023 पर आम आदमी की एक नजर l
एक बार फिर मोदी सरकार ने आम बजट पेश कर दिया l यह बजट मोदी 2.0 का अंतिम पूर्ण बजट है क्योंकि अगले साल आम चुनाव होने है l
इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी, और मोदी सरकार ने उन उम्मीदों को पूरा किया l क्योंकि यह बजट आम चुनाव 2024 से पहले का बजट था l इसलिए इस बजट से लोकलुभावन वादों की भरमार दिखी l
अब बात करते है इस बजट की प्रमुख बातें :
आम लोगों को राहत देते हुए मोदी सरकार ने इनकम टैक्स की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी l
वही मोबाइल फ़ोन से लेकर टीवी, इलेक्ट्रिक वाहन, साइकल आदि को बजट में सस्ता कर दिया है l
वही सोना चांदी प्लेटेनिम आदि सामन अब महंगे हो गए है l
बजट में कुछ भी बुरा नहीं है। लेकिन बजट में यदि निजी इनकम टैक्स और सोशल वेलफेयर को छोड़ दिया जाए, तो उद्योग जगत के लिए कोई बहुत अच्छी घोषणा नहीं दिखी है।
बजट के तुरंत बाद शेयर बाजार में जिस तरह की तेजी दिखी है, उसे पिछले 3-4 ट्रेडिंग सेशंस में आई भारी गिरावट का बाउंस बैक माना जाना चाहिए।
Budget 2023-जानें आपके लिए क्या हुआ सस्ता-महंगा, मोबाइल-टीवी सस्ता, सोना-चांदी महंगा
इसलिए यह तेजी काफी लंबे समय तक टिकेगी, इसमें शक है।
अब जानते है.. निर्मला सिरारमण ने इस बार बजट में किस सेक्टर को वादों की सौगात दी है l
मोदी सरकार पर रेलवे को निजीकरण की तरफ धकेलने का आरोप लगता रहता है। लेकिन इस बजट में रेलवे के लिए किया गया आवंटन जबर्दस्त तरीके से बढ़ा है।
Union Budget 2023-बजट में ‘सप्तर्षि’ पर जोर
पिछले साल के 77,271 करोड़ रुपये से बढ़ाकर रेलवे का आवंटन 2,40,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
इससे पहले 2009-14 के दौरान यह आवंटन औसत 10,623 करोड़ रुपये था और 2014-19 के बीच यह 24,347 करोड़ रुपये था।
मोदी सरकार ने रेलवे की आधारभूत संरचना पर बहुत काम किया है और आंकड़ों के मुताबिक रेलवे दुर्घटनाएं पिछले 10 साल में लगातार घटती गई हैं।
अब बात करते है बजट पर हमारी और आपकी नजर
Budget-अमृतकाल के पहले बजट की पल-पल की ख़बरें
मोदी सरकार 2.0 से इस बार के बजट से अच्छी ही उम्मीद थी, क्योंकि यह बजट मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट था l
और हुआ भी वही मोदी सरकार ने इस बार किसी भी ऐसी वस्तुओं को नहीं छुआ जिससे सरकार के बारें में कुछ भी गलत बातें लोगों के सामने जाए l
वही आम बजट में टैक्स पर छूट देकर लोगों को फिर आकर्षित कर लिया l न GST न गैस सिलिंडर को लेकर कोई राहत दी गयी l
आम लोगों के लिए जरुरी गैस सिलिंडर जिनकी कीमत इस समय आसमान छु रही है उनमें कोई भी रियायत नहीं दी गयी l
वही रेल किराये में भी कोई छूट नहीं दी गयी है l सिर्फ टैक्स में रियायत देकर बड़ी सफाई से मोदी सरकार ने दुसरें सारे मुद्दे को गोल कर दिया l
अब बात करते है बैंक सेक्टर को लेकर बजट में कुछ बड़ी घोषणाएं हुई है l
Budget-2023 Jokes-बजट आने से पहले कोई बाथरूम
पर यह घोषणा इस सेक्टर को कुछ ज्यादा बूम नहीं करेगी l फौरी तौर पर बैंक सेक्टर ऊपर दिख रहा है पर आगे इस सेक्टर में काफी मुश्किलें दिखेगी l
कई सरकारी बैंकों की माली हालत ठीक नहीं है जो आगे सरकार के लिए एक बड़ा सरदर्द बनकर उभर सकती हैl
आगे जारी…
Budget 2023-जानें आपके लिए क्या हुआ सस्ता-महंगा, मोबाइल-टीवी सस्ता, सोना-चांदी महंगा