breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबजट 2024बिजनेसबिजनेस न्यूजमनी मंत्रामार्केट
Trending

Budget 2024: क्या खोया-क्या पाया, जानें सब कुछ

जानियें बजट 2024 में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

Union-Budget-2024 Kya-Hua-Sasta-Kya-Hua-Mehanga Budget-Cheaper-Costlier 

नईं दिल्ली (समयधारा) : आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया l

संक्षेप में जाने की इस बजट में आपने और हमने क्या खोया और क्या पाया l 

बात करते है सबसे पहले क्या हुआ सस्ता 

Budget2024 Live-मोदी सरकार ने मोबाइल और चार्जर सस्ते, 2.10 करोड़ युवाओं को 15000 महीने.. जाने सब कुछ

  • मोबाइल-फ़ोन चार्जर सस्तें 
  • चमड़े के जूतें चप्पल सस्तें 
  • सोना-चांदी ज्वेलरी सस्ती 
  • पर्स सस्ता 
  • इलेक्ट्री गाड़ियां सस्ती 
  • कैंसर की दवाएं सस्ती 
  • एक्सरे ट्यूब पर छूट
  • 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
  • फिश फीड पर ड्यूटी घटी
  • प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी

बजट 2024 लाइव -वित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया के लिए 9 प्राथमिकता तय हैं. एग्री, इनक्लूसिव डेवलपमेंट..

अब जानतें है क्या हुआ महंगा : 

  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
  • पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
  • पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
  • हवाई सफर महंगा
  • सिगरेट भी महंगी हुई

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है l 

मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है l 

यह पीएम मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं l 

Union-Budget-2024 Kya-Hua-Sasta-Kya-Hua-Mehanga Budget-Cheaper-Costlier 

बजट की क्या बड़ी घोषणाएं

केंद्रीय बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, कराधान सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा l 

स्थानीय विनिर्माण, नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है l 

रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने तीन योजनाओं की घोषणा की है l 

Budget 2024 Live – 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस

रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं शुरू करेगीl 

पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना, जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा l 

रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगाl

Union-Budget-2024 Kya-Hua-Sasta-Kya-Hua-Mehanga Budget-Cheaper-Costlier 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button