मोदी की तीसरी पारी पहले ही महंगाई का डबल अटैक
महंगाई की डबल मार - 2 रूपए अमूल दूध के दाम वही 5 प्रतिशत टोल के बढ़ने से हिला हिन्दुस्तान
Increase-Road-Toll-Charges-5-Percent Amul-Milk 2-Rupees
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश में चुनाव के नतीजों के पहले ही दूध की सबसे बड़ी कंपनी में से एक अमूल दूध (Amul Milk) ने दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिया है l
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार से औसतन 5 प्रतिशत टोल बढ़ोतरी की घोषणा की है। संशोधित टोल दरें, जो शुरू में 1 अप्रैल को प्रभावी होने वाली थीं, लोकसभा चुनाव के कारण टाल दी गई थीं।
अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी हैl
बड़ी खबर : अरुणाचल में बीजेपी तो सिक्किम में एसकेएम की बनेगी सरकार
जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी
जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम हैl मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई हैl
दिल्ली में कितना महंगा हुआ अमूल दूध (Amul Milk Price In Delhi)
अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में ग्राहकों को अब एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगाl
आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये पड़ेगीl अमूल ताजा आधा लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिए गए हैंl
Increase-Road-Toll-Charges-5-Percent Amul-Milk 2-Rupees
जबकि एक लीटर के दाम 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गए हैंl
अमूल गाय के दूध के दाम 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगेl अमूल स्लिम और ट्रिम 49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है
जानें कितनी हुआ महंगा (Amul Milk Price Hike)
दूध | लीटर | पहले के दाम | नए दाम |
अमूल गोल्ड दूध | 500 मिली 1 लीटर | 33 66 | 34 68 |
अमूल गाय का दूध | 500 मिली 1 लीटर | 28 56 | 29 57 |
अमूल ताजा | 500 मिली 1 लीटर | 27 54 | 28 56 |
अमूल स्लिम और ट्रिम | 500 मिली 1 लीटर | 24 48 | 25 49 |
अमूल गाय का दूध | 500 मिली 1 लीटर | 35 70
| 37 73 |
जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की हैl
जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही हैl’ अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता हैl
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highways Authority of India (NHAI)) :
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार से औसतन 5 प्रतिशत टोल बढ़ोतरी की घोषणा की है। संशोधित टोल दरें, जो शुरू में 1 अप्रैल को प्रभावी होने वाली थीं, लोकसभा चुनाव के कारण टाल दी गई थीं।
Maharashtra Exit Poll-महाराष्ट्र की जनता ने एग्जिट पोल में खोला यह राज..!
Increase-Road-Toll-Charges-5-Percent Amul-Milk 2-Rupees
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नई टोल दरें 3 जून 2024 से लागू की जाएंगी। यह वार्षिक संशोधन थोक मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव के साथ संरेखित होता है, जो उपयोगकर्ता शुल्क समायोजन को प्रभावित करता है।
भारत के व्यापक राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में लगभग 855 टोल प्लाजा हैं। इनमें से लगभग 675 सार्वजनिक-वित्त पोषित हैं, जबकि शेष 180 रियायतग्राहियों द्वारा संचालित हैं। टोल बढ़ोतरी राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के तहत आयोजित वार्षिक अभ्यास का हिस्सा है।