breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शुरूआती तेजी के बाद बाजार फिसला

सेंसेक्स 440 अंक निफ्टी 145 अंक बैंक निफ्टी 534 अंक नीचे

Before Christmas stock market volatile share market news gold volatile  

मुंबई (समयधारा) : शुरूआती तेजी के बाद बाजार फिसला

सांताक्लोज़ लाया खुशियों वाला शुक्रवार वैश्विक संकेतो ने बाजार में भरा दम l बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 69.96 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 57385.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार ने लगाईं तेजी की हैट्रिक, Power Grid Corp, IOC, ONGC आदि शेयरों में बढ़त

शेयर बाजार ने लगाईं तेजी की हैट्रिक, Power Grid Corp, IOC, ONGC आदि शेयरों में बढ़त

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.20 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 17085.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Before Christmas stock market volatile share market news gold volatile  

निफ्टी के टॉप गेनर HCL Technologies, SBI Life Insurance, TCS, Wipro और IOC है l 

निफ्टी के टॉप लूज़र Power Grid Corporation, IndusInd Bank, Sun Pharma, Tata Consumer Products और ICICI Bank है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price-24-12-2021)

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 23वे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया है।

देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं।

इधर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है।

सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद,

कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

09:02 बजे सेसेंक्स 428.72 अंक यानी 0.75% की बढ़त के साथ 57744.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 57.60 अंक यानी 0.34% की मजबूती के साथ 17130.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 
 

ग्लोबल मार्केट में SANTA रैली की बहार आई है। अमेरिका में रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 बंद हुआ।

CONSUMER खर्च में तेजी और नए घरों की बिक्री ने बाजार में जोश भरा है।

क्रिसमस की छुट्टी पर आज US मार्केट बंद रहेंगे। इधर एशिया में भी मजबूत हुई है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

Before Christmas stock market volatile share market news gold volatile  

कल क्या रहा शेयर बाजार का हाल-चाल (23 दिसंबर 2021)

देश के शेयर बाजार आज एक बार फिर तेजी के साथ बंद हुए l

सेंसेक्स 385 अंक निफ्टी 117 अंक बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

यह बढ़त बाजार की लगातार तीसरी दिन देखी गयीl लगातार 5वीं वीकली एक्सपायरी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है।

बाजार में आज भी तेजी, वीकली एक्सपायरी में मार्कट के पॉजिटिव संकेत

बाजार में आज भी तेजी, वीकली एक्सपायरी में मार्कट के पॉजिटिव संकेत

आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, तेल-गैस, FMCG सहि पावर, IT, PSU बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 384.72 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 57,315.28 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 117.15 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 17,072.60 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,641.82 के स्तर पर बंद हुआ
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी बढ़कर 28,538.52 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट से जुडी नीचे दी गयी अन्य और ख़बरें भी पढ़े

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button