शेयर बाजार में हडकंप, गिरावट के पंजे में फंसा मार्केट, सेंसेक्स 1546 अंक गिरा

बाजार में हाहाकार, कमजोर वैश्विक संकेतो से बाजार में हुआ Blood Bath, वही निफ्टी 469 अंक नीचे बंद निफ्टी बैंक ने लगाई 626 अंक की डुबकी,

blood-bath-in-stock-market sharemarket-me-jordar-giravat gold-uper

Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में हडकंप , सेंसेक्स 1546 अंक वही निफ्टी 469 अंक नीचे गिरकर बंद हुआl 

शेयर मार्केट(StockMarket) में हाहाकार, कमजोर वैश्विक संकेतो से बाजार में हुआ Blood Bath, निफ्टी बैंक ने लगाई 626 अंक की डुबकी l

शेयर बाजार आज गिरावट के पंजे में फंस गया। यानी बाजार आज लगातार 5वें दिन गिरकर बंद हुआ l

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर बाजार में गिरावट का रुख

इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला लेकिन फिर इसमें हल्की रिकवरी आई और यह अंत में 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ

आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 74.56 के स्तर पर बंद हुआ।

blood-bath-in-stock-market sharemarket-me-jordar-giravat gold-uper

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.93 फीसदी टूटकर 23,970.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 4.42 अंक गिरकर 28,642.29 के स्तर पर बंद हुआ।

Breaking BiggBoss15-देवोलिना के साथ यह प्यारा सदस्य भी हुआ फिनाले के दौड़ से बाहर

Breaking BiggBoss15-देवोलिना के साथ यह प्यारा सदस्य भी हुआ फिनाले के दौड़ से बाहर

इससे पहले,

देश के शेयर बजारों में आज भी गिरावट का रुख है l

कमजोर वैश्विक बाजारों का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ़ नजर आ रहा है l

पर इन सब के बीच निफ्टीबैंक 53 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l  वही सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 70 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

शेयर मार्केट ने गिरावट का चौका लगाया और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ l

शेयर मार्केट ने गिरावट का चौका लगाया और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) blood-bath-in-stock-market sharemarket-me-jordar-giravat gold-uper

प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 131.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,168.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17677.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (24-01-2022) 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 55वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Monday Thoughts-प्रशंसा चाहे कितनी भी करो,किन्तु अपमान बहुत ही…

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) blood-bath-in-stock-market sharemarket-me-jordar-giravat gold-uper

प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 131.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,168.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Highlights SAvsIND 3rd ODI : अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हरा सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया

वहीं निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17677.15 के स्तर पर नजर आ रहा है l

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है । एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY पर 125 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES निचले स्तरों से 200 अंक सुधरा है।

फेड के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी थी।

NASDAQ करीब 3 परसेंट तो DOW 450 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था l

कल कारोबारी दिन कैसी रही थी बाजार की चाल (21-01-2022)

blood-bath-in-stock-market sharemarket-me-jordar-giravat gold-uper

देश के शेयर बाजारों में 21 तारीख को भी गिरावट रही l

शेयर मार्केट ने गिरावट की चौका लगाया और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ l

सेंसेक्स 427 अंक निफ्टी 140 अंक निफ्टीबैंक 277 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।

कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर मार्केट नीचे

कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर मार्केट नीचे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।

आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी टूटकर 24,951.67 के स्तर पर बंद हुआ,

जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 29,967.21 के स्तर पर बंद हुआ।

share-market-india-close-down gold-uper-band stock-market-india-updates 

Corona के नए मामलों में फिर भारी उछाल, 441 लोगों की गईं जान

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 427.44 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59,037.18 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.79 फीसदी गिरकर 17,617.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली हावी रही. IT इंडेक्स लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ है l 

मार्केट से जुड़ीं अन्य ख़बरों के लिए नीचे क्लिक करें 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button