
Stock Market Live Updates In Hindi BankNifty-Sensex-Nifty Up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l
कल के उतार चढ़ाव के बाद जब बाजार में मामूली गिरावट देखी गयी थी l वही आज बाजार में सुबह से ही तेजी का रुख है l
आज सेंसेक्स 155 अंक निफ्टी 52 अंक बैंकनिफ्टी 217 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
Stock Market LIVE Updates: बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल निफ्टी 41.25 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 22975 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 195 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 75585 के आसपास दिख रहा है।
कल रियल्टी, बैंकिंग और आईटी शेयरों में आई खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स 27 मई नया रिकॉर्ड हाई लगाते दिखे।
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स 191.88 अंक या 0.25 प्रतिशत ऊपर 75,582.38 पर और निफ्टी 44.20 अंक या 0.19 प्रतिशत ऊपर 22,976.70 पर दिख रहा है।
कल बाजार का हाल चाल :
कारोबारी सत्र के शुरुआती भाग में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 27 मई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 19.89 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 75,390.50 पर और निफ्टी 24.60 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 22,932.50 पर बंद हुआ है।
लगभग 1599 शेयर बढ़े, 1868 शेयर गिरे, और 116 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।
Stock Market Live Updates In Hindi BankNifty-Sensex-Nifty Up
Heatwave : गर्मी का पारा हाई, गर्मी के चलते महाराष्ट्र के अकोला में लगी धारा 144 उत्तर भारत में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
हरियाणा और दिल्ली के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया। दिल्ली में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है।
राजस्थान में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। उत्तर भारत के लिए फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दिल्ली,पंजाब, हरियाणा,राजस्थान,यूपी में रेड अलर्ट है। राजस्थान में तापमान 51 डिग्री तक पहुंच सकता है।
जम्मू कश्मीर, लद्दाख के लिए येलो अलर्ट है। महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के लिए भी येलो अलर्ट है।
महाराष्ट्र के अकोला में गर्मी के चलते धारा 144 लागू कर दी गई है। अकोला में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है। अगले 5 दिन तक राहत के आसार नहीं हैं।
Stock Market Live Updates In Hindi BankNifty-Sensex-Nifty Up
भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 27 मई को बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी 23,00 से ऊपर खुला था।
फिलहाल ये 35.55 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 22992 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 152.78 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी लेकर 75,563.17 के आसपास कारोबार कर रहा है।
सोमवार को भारतीय रुपया 83.09 प्रति डॉलर पर खुला। शुक्रवार को यह 83.10 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स-निफ्टी प्री-ओपनिंग में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी, कोचीन शिपयार्ड, कर्नाटक बैंक फोकस में बने हुए हैं।
निफ्टी 81.85अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 23040 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 245.07 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 75,655 के करीब कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Updates In Hindi BankNifty-Sensex-Nifty Up
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार में 24 जुलाई कंसोलिडेशन देखने को मिला है और अंत में ये निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ ।
पिछले कारोबारी दिन इंट्रा-डे में निफ्टी 23000 के पार निकल गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स और निफ्टी दोने ने नया हाई छुआ।
चक्रवाती तूफान रेमल ने WB में मचाया कहर, 3 घायल, असम-त्रिपुरा में हाई अलर्ट
PSE,तेल-गैस और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, और ऑटो इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए।
हालांकि FMCG, रियल्टी और IT शेयरों पर दबाव रहा। फार्मा और मेटल शेयरों में भी बिकवाली रही।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 8 अंक गिरकर 75410 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 11 अंक गिरकर 22957 पर बंद हुआ था।
निफ्टी बैंक 203 अंक चढ़कर 48972 पर बंद हुआ था। मिडकैप 6 अंक चढ़कर 52424 पर बंद हुआ था।
जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 83.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
Stock Market Live Updates In Hindi BankNifty-Sensex-Nifty Up