
omicron-corona-india-news-updates-in-hindi new-covid19-case-282970
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के नए मामलों ने फिर रफ़्तार पकड़ ली हैl
पिछले 24 घंटों में कोरोना (Omicron Covid19 India) के 2,82,970 नए मामलें आये l
वही 441 मरीजों की मौत हो गई है। इस तरह से नए मामलों में 18 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा l
वहीं कल यानी 18 जनवरी को 2,38,018 नए मामले सामने आए थे और 310 लोगों की मौत हो गई थी।
पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है l
वही नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले में भी आज तेजी देखी गई है l
देश में अब तक ओमिक्रोन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं l ओमिक्रोन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है l
दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से दहशत का माहौल है।
omicron-corona-india-news-updates-in-hindi new-covid19-case-282970
ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है।
इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है l
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैंl
कोरोना से दहला देश, एक दिन में 2.50 लाख के करीब मामलें, दिल्ली में 27000 के पार
कोरोना से दहला देश, एक दिन में 2.50 लाख के करीब मामलें, दिल्ली में 27000 के पार
फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा हैl एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत हैl
वर्तमान में रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत हैl बीते 24 घंटों में 1,88,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं,
जबकि अब तक कुल 3,55,83,039 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैंl
omicron-corona-india-news-updates-in-hindi new-covid19-case-282970
दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.53% हो गई हैl
अब तक कुल 70.74 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 18,69,642 टेस्ट भी शामिल हैंl
वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 158.88 करोड़ डोज दी जा चुकी हैंl