Corona के नए मामलों में फिर भारी उछाल, 441 लोगों की गईं जान

Omicron Covid19 India-पिछले 24 घंटे में 2,82,970 नए मामलें, 18 फीसदी का बड़ा उछाल

omicron-corona-india-news-updates-in-hindi new-covid19-case-282970

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के नए मामलों ने फिर रफ़्तार पकड़ ली हैl 

पिछले 24 घंटों में  कोरोना (Omicron Covid19 India) के  2,82,970 नए मामलें आये l 

 वही 441 मरीजों की मौत हो गई है। इस तरह से नए मामलों में 18 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा l

वहीं कल यानी 18 जनवरी को 2,38,018 नए मामले सामने आए थे और 310 लोगों की मौत हो गई थी।

पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है l 

Corona का महाराष्ट्र-दिल्ली सहित कई राज्यों में बड़ा विस्फोट, एक दिन में आयें नए मामलों ने चिंता बढ़ाई

Corona का महाराष्ट्र-दिल्ली सहित कई राज्यों में बड़ा विस्फोट, एक दिन में आयें नए मामलों ने चिंता बढ़ाई

वही नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले में भी आज तेजी देखी गई है l 

देश में अब तक ओमिक्रोन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं l ओमिक्रोन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है l 

दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से दहशत का माहौल है।

omicron-corona-india-news-updates-in-hindi new-covid19-case-282970

ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है।

इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है l 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,

पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैंl

कोरोना से दहला देश, एक दिन में 2.50 लाख के करीब मामलें, दिल्ली में 27000 के पार

कोरोना से दहला देश, एक दिन में 2.50 लाख के करीब मामलें, दिल्ली में 27000 के पार

फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा हैl एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत हैl

वर्तमान में रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत हैl बीते 24 घंटों में 1,88,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं,

जबकि अब तक कुल 3,55,83,039 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैंl  

omicron-corona-india-news-updates-in-hindi new-covid19-case-282970

दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.53% हो गई हैl

अब तक कुल 70.74 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 18,69,642 टेस्ट भी शामिल हैंl

वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 158.88 करोड़ डोज दी जा चुकी हैंl

रिलायंस की इस बड़ी खबर के बीच बाजार में सुस्ती

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button