2024 के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
Closing Bell-सेंसेक्स 10 अंक निफ्टी 32 अंक ऊपर चढ़कर बैंकनिफ्टी 58 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
Closing Bell Stock Market Close Up share bazar ki khabren sensex-nifty up bank-nifty-down
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज उतार-चढाव के साथ कारोबार हुआl
सेंसेक्स 10 अंक निफ्टी 32 अंक ऊपर चढ़कर बैंकनिफ्टी 58 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ।
IT, PSE, FMCG शेयरों में तेजी रही जबकि एनर्जी, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
वहीं ऑटो, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। इंट्रा-डे में निफ्टी जनवरी फ्यूचर्स 22,000 के पार निकला है
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.68 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 72,271.94 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 21741.90 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर Nestle India, Adani Enterprises, Adani Ports, Tech Mahindra और Wipro रहा ।
Clossing Bell Stock Market Close Up share bazar ki khabren sensex-nifty up bank-nifty-down
निफ्टी का टॉप लूजर वहीं Eicher Motors, Bharti Airtel, M&M, Bajaj Auto और HDFC Bank रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो हेल्थकेयर और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा जबकि बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 37,036.77 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त लेकर 42,986.53 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 123.41 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 72,113.91 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
वहीं निफ्टी 25.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 21706 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
BHEL को NLC से 19 हजार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का मेगा प्रोजेक्ट मिला।
तालाबीरा प्रोजेक्ट के लिए बॉयलर मिला। कंपनी को टर्बाइन जेनरेटर और दूसरे EQUIPMENTS का ऑर्डर मिला है।
Clossing Bell Stock Market Close Up share bazar ki khabren sensex-nifty up bank-nifty-down
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
\nप्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 30 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 72,285.61 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 21756.40 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई है।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की नरमी रही थी। आज नए साल के मौके पर दुनियाभर के बाजारों में छुट्टी है।
इस बीच अमेरिका क्रूड के रिकॉर्ड प्रोडक्शन से लगातार तीसरे दिन क्रूड का भाव गिरा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही ।
29 दिसंबर को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 170.12 अंक या 0.23 फीसदी गिरकर 72,240.26 पर और निफ्टी 47.30 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 21,731.40 पर बंद हुआ।
मिडकैप 366 अंक चढ़कर 46,182 पर बंद हुआ ।
Clossing Bell Stock Market Close Up share bazar ki khabren sensex-nifty up bank-nifty-down