breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

YesBank को लगा बड़ा झटका, सेंसेक्स 894 निफ्टी 290 अंक नीचे बंद.

बैंकनिफ्टी 1014 अंक नीचे बंद, यस बैंक को लगा कोरोना वायरस, आज 83 परसेंट तक टूटा, बाजार को याद आया सत्यम कंपनी का शेयर

coronavirus effect sensex 894 nifty 290 banknifty 1014 point close down yesbank 56 percent down
मुंबई, (समयधारा) : YesBank को लगा बड़ा झटका, सेंसेक्स 894 निफ्टी 290 अंक नीचे बंद l
बैंकनिफ्टी 1014 अंक नीचे बंद, बैंक निफ्टी में ये पिछले 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट है।
इसके साथ ही शेयर बाजार 6 महीनों के निचले स्तर पर आ गिरा है। यस बैंक को लगा कोरोना वायरस, 
कारोबारी दिन में yes bank के शेयर 83 परसेंट तक टूटे, बाजार को याद आया सत्यम कंपनी का हाल l
गौरतलब है कि सत्यम कंपनी के शेयर कंपनी मैनेजमेंट के घोटाले की वजह से एक ही दिन में बहुत बड़ी गिरावट आयी थी l 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 894 प्वाइंट गिरकर 37,577 पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 280 प्वाइंट गिरकर 10,989 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 1014 प्वाइंट गिरकर 27,801 पर बंद हुआ है।
आज सुबह, शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 1239 निफ्टी 351 अंक बैंकनिफ्टी 1400 अंक नीचे l  
YesBank 15% नीचे l  कोरोना वायरस का असर, अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख l 
देश के शेयर बाजारों में हडकंप l कोरोना वायरस से बाजार को फिर लगा वायरस l निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट का रुख l 
आज सुबह 9.22am  पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -1189.69 अंक
 यानी-3.09% फीसदी की कमजोरी के साथ 37280.92 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -355.15 अंक
यानी -3.15% फीसदी की गिरावट के साथ 10913.85 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी भी करीब=करीब 1400 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l
कोरोना संकट बढ़ने से कल के कारोबार में US मार्केट 3 फीसदी से ज्यादा फिसल कर बंद हुए।
कल DOW में 970 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। S&P 500 और Nasdaq भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं।
coronavirus effect sensex 894 nifty 290 banknifty 1014 point close down yesbank 56 percent down
कोरोना संकट बढ़ने से US मार्केट दबाव में दिख रहे हैं। US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है।
आज सुबह,  एशियाई बाजार भी कमजोर नजर आ रहे हैं।
SGX NIFTY 369.50 अंक यानी 3.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,860.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, निक्केई 676.57 अंक यानी 3.17 फीसदी की कमजोरी साथ 20,652.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.52 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
ताइवान का बाजार 1.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,325.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 1.98 फीसदी टूटकर 26,237.98 के स्तर पर नजर आ रहा है।
coronavirus effect sensex 894 nifty 290 banknifty 1014 point close down yesbank 56 percent down
वहीं, कोस्पी में 2.36 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,037.96 के स्तर पर दिख रहा है।
(इनपुट मनी कण्ट्रोल से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button