G20 Summit से पहले बाजार में संभल कर हो रहा है कारोबार
सेंसेक्स 58 अंक निफ्टी 21 अंक बैंकनिफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
G20 Summit 2023 Stock Market Trading volatile ShareMarket News Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज संभल कर कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 58 अंक निफ्टी 21 अंक बैंकनिफ्टी 20 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 74.50 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 66,340.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,752 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 127.21 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 66,138.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.40 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 19,714.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत मिल रहा है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।
GIFT NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे।
नैस्डैक में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज हुई। अनुमान से कम JOBLESS क्लेम के आंकड़े से ब्याज दरें बढ़ने की आशंका बढ़ी है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
7 सितंबर को सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 19700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है।
सेंसेक्स 385.04 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 66,265.56 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 116.00 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ।