Share Market में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा, सेंसेक्स 1457 अंक नीचे
निफ्टी में 427 अंको की गिरावट वही निफ्टी बैंक भी 1078 अंक नीच
heavy fall in stock market share market india close down
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l
विदेशी बाजारों खासकर अमेरिकी बाजारों के दबाव से भारतीय बाजार लालमलाल हुएl
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1457 अंक निफ्टी 427 अंक बैंक निफ्टी 1078 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
खराब ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार का मूड बिगाड़ दिया।
Fed बैठक से पहले बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Highlights 2nd T20i RSAvsIND-कागजों पर शेर-मैदान में ढेर, भारत की लगातार दूसरी हार
आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में जोरदार पिटाई हुई l खासकर सरकारी बैंकों में गिरावट का दौर रहा l
सेंसेक्स 1,457 अंक गिरकर 52,847 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 427 अंक गिरकर 15774 पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक 1078 अंक गिरकर 33405 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 798 अंक गिरकर 26778 पर बंद हुआ है।”
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। IT,मेटल, बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी गिरावट रही।
इससे पहले,
वैश्विक बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के कारण भारतीय बाजारों में भूचाल आ गया है l शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 1341 अंक निफ्टी 418 अंक बैंक निफ्टी 980 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l
Nifty 16000 के नीचे फिसल गया है। वहीं, Sensex करीब 1300 अंक टूट गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपए में भी भारी कमजोरी देखने को मिल रही है और इसने 78 का स्तर तोड़ दिया है।
आज संभलकर निकलें दिल्लीवाले,ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,बंद मिलेंगे ये रास्ते
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
“कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला है।
फिलहाल निफ्टी 366.55 अंक यानी 2.26 फीसदी टूट कर 15,835.25 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 1297.09 अंक यानी 2.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 53,006.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।”
“देश में लगातार दूसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं।
महाराष्ट्र में करीब 3 हजार मामले मिले हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं।”
Monday Thoughts:अगर आप हाथ पर हाथ रखकर अच्छे वक़्त का इंतजार कर रहे हैं…
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
“कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार गिरावट पर खुला है।
सेंसेक्स 1124.71अंक यानी 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 53,178.73 के स्तर पर दिख रहा है।”
वहीं, निफ्टी 276.30अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। heavy fall in stock market share market india close down
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (13 जून 2022)
“अमेरिका में रिटेल महंगाई के 40 साल के हाई पर पहुंचने से ग्लोबल मार्केट का मूड बिगड़ गया है।
DOW फ्यूचर्स में 300 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को DOW 880 अंक फिसलकर बंद हुआ था।
Google Drive का झंझट नहीं!WhatsApp Chat Backup अब अपने लैपटॉप,PC और फोन पर भी ले सकेंगे आप
एशिया भी कमजोर है। SGX निफ्टी 300 अंक गिरकर 15 हजार 900 के नीचे दिख रहा है।”
“आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 312 अंक यानी करीब 2 फीसदी नीचे दिख रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 2.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,088.86 के आसपास दिख रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.77 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 16083.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 2.5 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,263.26 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 2.77 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3,254.51 के स्तर पर दिख रहा है।”
पिछले सप्ताह कैसी रही थी बाजार की चाल (heavy fall in stock market share market india close down )
“एक दिन के ब्रेक के बाद 10 जून को बाजार में एक बार फिर मंदड़िए हावी होते दिखे थे।
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 जून को बाजार करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
महंगाई और ग्रोथ से जुड़ी चिंता एक बार फिर से बाजार पर हावी होती दिखी थी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1017 अंक यानी 1.8 फीसदी गिरकर 54303 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी 276 अंक यानी 1.7 फीसदी गिरकर 16202 को स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर बियरिश कैंडल बनाया था।”