National Herald case:आज ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कार्यकर्ता हिरासत में,कांग्रेस की सत्याग्रह रैली
इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक सभी रास्ते बंद कर दिए है।
National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally
नई दिल्ली:नेशनल हेराल्ड केस(National-Herald-case)में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul-Gandhi) की ईडी के सामने पेशी(Rahul-Gandhi’s-ED-appearance)है।राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए है।
लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने ईडी(ED)की कार्यवाही का विरोध करते हुए पूरे देशभर में ईडी दफ्तरों के सामने सत्याग्रह रैली(Congress’s Satyagraha-rally)का आव्ह्नान किया है।
राहुल गांधी आज ईडी के दफ्तर में 11 बजे पेश(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance)होंगे।
Congress workers stage protest holding placards in support of party leader Rahul Gandhi ahead of his appearance before ED today in the National Herald case.
Visuals from outside AICC headquarters, Delhi pic.twitter.com/jJrzCsRzYx
— ANI (@ANI) June 13, 2022
उससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी के समर्थन और मोदी सरकार(Modi Govt) के विरोध में तख्तियां और प्रदर्शन किए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्यमेव जयते और न डरेंगे न झुकेंगे…के नारे राहुल गांधी के समर्थन में लगाएं।
#WATCH 'Rahul Gandhi zindabad, zindabad' song resonates at Congress party headquarters in Delhi as RG is set to march to Enforcement Directorate to appear before it in National Herald case
Top Congress leaders are present at the party HQ to show solidarity with party leadership pic.twitter.com/6NaCL6QuiK
— ANI (@ANI) June 13, 2022
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया(Congress-workers-detained) है।
Delhi | Congress workers gathered near party headquarters in support of party leader Rahul Gandhi, ahead of his appearance before ED today in the National Herald case, detained by police pic.twitter.com/pb7G0yLgfH
— ANI (@ANI) June 13, 2022
इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक सभी रास्ते बंद कर दिए(Delhi Police roads closed from Congress HQ to ED office)है।
दिल्ली में आम जनता के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally)है।
आपको बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनाते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को समन भेजा था।
लेकिन सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत बिगड़ने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती है।
उन्हें 23 जून को पेश होना है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने आज पेशी(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally)है।
कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता पर की गई इस कार्यवाही के विरोध में आज देशभर में 25 ईडी दफ्तरों के बाहर सत्याग्रह रैली निकालेंगे,जिसमें करीब बड़े 200 कांग्रेस नेता सहित प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)भी होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीब 15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally)है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कल रात “सांप्रदायिक और कानून व्यवस्था की स्थिति” और वीवीआईपी आंदोलनों का हवाला देते हुए विरोध मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस(Congress)नेताओं ने उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि वह न डरेंगे और न झुकेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह ईडी के दफ्तर तक राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करेंगे।
BJP नफरत,गुंडई,चीन को बुलडोज करें-राहुल गांधी,मनीष सिसोदिया,तेजस्वी यादव बुलडोजर कार्रवाई पर
दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने कांग्रेस के मार्च को परमिशन नहीं दी है।पुलिस का कहना है कि अभी वीवीआइपी मूवमेंट है और दिल्ली का साम्प्रदायिक माहौल ठीक नहीं है। इसलिए परमिशन नहीं दे सकते हैं।
ED दफ्तर के बाहर लगाई धारा 144