मार्केटbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेस
Trending

Stock Market – तेजी के पंचे से फिसला बाजार

सेंसेक्स 199 अंक निफ्टी 65 अंक बैंकनिफ्टी 33 अंक नीचे गिरकर हुआ बंदl 

India Stock Market Close Down

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 199 अंक निफ्टी 65 अंक बैंकनिफ्टी 33 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद  l 

फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उठा-पटक देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

रियल्टी, IT, फार्मा शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ।

एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मेटल, सरकारी बैंक से जुड़े शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 65.95 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 22031.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Divis Laboratories, HCL Technologies, Wipro, NTPC और SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

वहीं BPCL, Tata Steel, Titan Company, ITC और Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

वहीं पावर, रियल्टी, हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

India Stock Market Close Down

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

वहीं पावर, रियल्टी, हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं पावर, रियल्टी, हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 15 जनवरी 2024)

15 जनवरी को बाजार में लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली है।

तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजों और सभी सेक्टरों में आई तेजी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी नए हाई पर बंद हुए हैं।

दिन के अंत में सेंसेक्स 759.49 अंक या 1.05 फीसदी बढ़कर 73,327.94 पर और निफ्टी 203.00 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,097.50 पर बंद हुआ।

India Stock Market Close Down


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button