Trending

Live Stock Market – बाजार में जोश पर बैंक निफ्टी बेहोश

बैंक निफ्टी 105 अंक नीचे गिरकर वही सेंसेक्स 335 अंक निफ्टी 94 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

Live Stock Market NiftyBank Down ShareMarket Up

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स  335 अंक निफ्टी 94 अंक ऊपर चढ़कर  बैंकनिफ्टी 105 अंक  नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 263.65 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 69,559.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 71.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 20930 के स्तर पर नजर आ रहा था।

क्रूड की कीमतें

क्रूड की नरमी भी भारतीय बाजारों में जोश भरने का काम करेगी । डिमांड की चिंता से क्रूड 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है और ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 77 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

अमेरिकी डॉलर में मजबूती और डिमांड की चिंता के बीच भाव में कमी देखने को मिली है.

OPEC+ की ओर से उत्पादन कटौती के एलान के बाद लगातार चार दिनों से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

WTI क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जबकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) Live Stock Market NiftyBank Down ShareMarket Up

प्री-ओपनिंग में बाजार बढ़त दिखा रहा है। सेंसेक्स 212.81 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 69,506.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 102.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 20955 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी निफ्टी के 21000 के ऊपर खुलने के संकेत दे रहा है।

एशिया और डाओ फ्यूचर्स भी मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार में कल मिलेजुले रहे थे ।

एशिया के बाजारों में कल की बिकवाली के बाद आज तेजी नजर आ रही है।

जापान का निक्केई इंडेक्स 0.86% की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया।

जबकि, दक्षिण कोरिया का इंडेक्स 0.18% की तेजी के साथ नजर आ रहा है। हैंग सैंग इंडेक्स से भी बढ़त के संकेत मिल रहे हैं।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल  Live Stock Market NiftyBank Down ShareMarket Up

बाजार में कल लगातार छठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी रही। 5 दिसंबर के निफ्टी 20,850 के आसपास बंद हुआ।

सेंसेक्स 431.02 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 69,296.14 पर बंद हुआ ।

जबकि, निफ्टी 168.30 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी लेकर 20,855.10 पर क्लोज हुआ ।

आज लगभग 1611 शेयर बढ़े । वहीं, 1833 शेयर गिरे हैं। जबकि 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ ।

(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button