![G20 Summit 2023 Stock Market Trading volatile ShareMarket News Updates In Hindi,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-up_optimized.jpg)
share bazar me jordar teji
मुंबई (समयधारा) : लगातार तीसरे दिन बुल्स रन जारी है l शेयर बाजार सरपट भागा l
सेंसेक्स 1148 अंक निफ्टी 348 अंक बैंकनिफ्टी 948 अंको की लगाईं ऊंची छलांग l
25 फरवरी के बाद निफ्टी एक बार फिर 15 हजार के पार निकला है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 1147 अंक यानी 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 318.40 अंक यानी 2.13 फीसदी की मजबूती के साथ 15,237.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
प्राइवेट बैंकों के दम पर बैंकनिफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है l और यह लगभग 950 अंक चढ़ा है।
share bazar me jordar teji
वहीं बात करें मिडकैप की तो यहाँ आज भी पार्टी जारी है, मिडकैप इंडेक्स ने फिर नया रिकॉर्ड लगाया।
मेटल की चमक और बढी। साथ ही स्टील शेयर भी दौड़े है। रियल्टी, टेक, इंफ्रा शेयर फुल जोश में नजर आ रहे है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर बेसब्री से PF Deposit पर मिलने वीले ब्याज दरों (PF interest Rates) की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक कल यानी 4 मार्च, 2021 को श्रीनगर में होगी,
जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स की घोषणा हो सकती है।
MCX पर ज्यादातर मेटल्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
share bazar me jordar teji
चीन के कमजोर आंकड़ों से मेटल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। अच्छी डिमांड, तंग सप्लाई से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 73.36 के मुकाबले 73.25 के स्तर पर खुला है।
बाजार आज सुबह
बात करें बाजार के शुरूआती रुख की तो बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 430.12 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त केसाथ 50,727.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही निफ्टी 145.30 अंक यानी 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 15,064.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कल बाजार की क्लोजिंग
मंगल के दिन बाजार में मंगल ही मंगल l शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
सेंसेक्स 447 निफ्टी 158 बैंकनिफ्टी 124 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। share bazar me jordar teji
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.55 फीसदी और स्मॉल कैप 1.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स करीब 447.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 50,296.89 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 14,919.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक में भी 124 अंक की बढ़त के साथ 35,420 के स्तर पर बंद हुआ है।