उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मिलाजुला रुख
सेंसेक्स 18 अंक नीचे निफ्टी 5 अंक बैंकनिफ्टी 89 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.40am)
share bazar me mila jula karobar sensex niche nifty uper
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 18 अंक नीचे निफ्टी 5 अंक बैंकनिफ्टी 89 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार
सेसेंक्स 234.81 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,494.77के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 80.40 अंक यानी 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 18,347.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमते :
आज फिर हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
लगातार दो दिन शांति के बाद कल दाम बढ़े थे और अब लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं। कीमतों में तेजी आई है।
आज पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे तक महंगे हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106 रुपये के पार पहुंच चुका है।
डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार है। दिल्ली में आज पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 418.49 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 61678.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 185.60 अंक यानी 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 18452.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
इससे पहले कल शेयर बाजार
देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.69 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ l
UP:पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत,मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लें, छोड़ा गया
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 456.09 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 61259.96 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 152.15 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 18,266.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्रू़ड के भाव 7 साल की ऊंचाई पर कायम है। कीमतें ऊंचाई पर पहुंचने के बाद स्थिर हुए है।
share bazar me mila jula karobar sensex niche nifty uper
ब्रेंट पर भाव 84.30 डॉलर के ऊपर बना हुआ है जबकि ब्रेंट पर क्रूड ने 85.23 डॉलर का हाई लगाया है।
नेचुरल गैस की कीमतों में कमजोरी से सपोर्ट मिल रहा है। अंतरराष्ट्री बाजार में नेचुरल गैस करीब 1% टूटा है।
पिछले हफ्ते ब्रेंट, WTI के फ्यूचर्स करीब 3% चढ़ा है। चीन में गिरता पारा, US में मांग बढ़ी है।
CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम की फर्स्ट टर्म डेटशीट,दी ये चेतावनी भी…
आज सुबह शेयर बाजार
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेसेंक्स 118.33 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 61834.38 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 22.50अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूत के 18441.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
share bazar me mila jula karobar sensex niche nifty uper
पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) :
आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
लगातार दो दिन शांति के बाद कीमतों में तेजी आई है। आज पेट्रोल और डीजल दोनों 35 पैसे तक महंगे हुए हैं।
अब दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली में आज पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
Aryan Khan रहेंगे जेल में ही, मुंबई कोर्ट ने ज़मानत याचिका खारिज की,हाईकोर्ट पहुंचे वकील
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 48.99 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61765.04 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 44.90 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूत के 18373.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक शेयर मार्केट
GLOBAL बाजारों के संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।
SGX निफ्टी और DOW FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही। DOW JONES करीब 200 POINT उछला है।
share bazar me mila jula karobar sensex niche nifty uper
remedies for-leg-Body-pain:सर्दी में पैर और शरीर के दर्द से है बेहाल?ये घरेलू नुस्खे करेंगे कमाल