breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 380 निफ्टी 124 अंक ऊपर चढ़कर बंद

बैंक निफ्टी में 479 अंको का उछाल, बाजार रिकॉर्ड ऊँचाईयों पर

share bazar me tejee ka rukh sensex 380 nifty 124 ank uper chadhkar band hua

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा l सेंसेक्स 380 निफ्टी 124 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

बैंक निफ्टी में भी 479 का भारी उछाल रहा l आज  बाजार में Bulls में जोश रहा l 

 BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 380 अंक चढ़कर 47,354 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 124 अंक चढ़कर 13,873 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी 479 अंक चढ़कर 30,881 पर बंद हुआ। मिडकैप 243 अंक चढ़कर 20,719 पर बंद हुआ है।

HDFC Bank, RIL, ICICI Bank और TCS ने बाजार की तेजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया । दिग्गजों के साथ मिडकैप में भी तेजी  रही।

पहली बार TCS का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है।

इसने दिसंबर सीरीज में 8 फीसदी के रिटर्न दिए हैं। NIFT IT INDEX आज All Time high पर पहुंचा।

डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 73.54 के मुकाबले 73.51के स्तर पर खुला है।

ट्रंप के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने से सोने-चांदी में उछाल देखने को मिल रहा है।

share bazar me tejee ka rukh

फरवरी में पेश होने वाले बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस रहने वाला है।

वित्त मंत्रालय ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए संबंधित मंत्रालयों से खर्च का पूरा ब्यौरा मांगा है। 

IRCON में 10-15 फीसदी  हिस्से के लिए सरकार जल्द OFS लाने की तैयारी में है।

सरकार की IRCON के OFS के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

DIPAM कल OFS पर अंतिम फैसला लेगा। OFS का एलान 1 हफ्ते में हो सकता है।

MCX पर सोना 50 हजार 5 सौ के ऊपर दिख रहा है। चांदी में 2000 रुपए की तेजी है।

share bazar me tejee ka rukh

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  सेंसेक्स 366 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 47,340 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13,855 के स्तर पर दिख रहा है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button