breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार नीचे गिरकर हुआ बंद, Kotak M Bank, HDFC, Britannia, Airtel, Cipla आदि शेयरों में रही गिरावट

सेंसेक्स 304 अंक निफ्टी 70 अंक निफ्टीबैंक 201 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

share bazar niche girkar hua band gold up

Mumbai (समयधारा): देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट रही l बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ l

सेंसेक्स 304 अंक निफ्टी 70 अंक निफ्टीबैंक 201 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

कारोबार के अंत में BSE के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 57,684.82 के स्तर पर बंद हुआ है।

Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट

Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 69.85 अंक यानी 0.40 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी का टॉप गेनर Hindalco Industries, Divis Labs, Dr Reddy’s Laboratories, Tata Steel और UPL  है l 

Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट

निफ्टी के टॉप लजूर Kotak Mahindra Bank, HDFC, Britannia Industries, Bharti Airtel और Cipla  है।

share bazar niche girkar hua band gold up

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 418.72 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 58408.02 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल जोक्स – अब तेल के दाम बढ़ने पर भी लोग मोदी को ही दोष देंगे….

वहीं निफ्टी 123.70 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17439.20 के स्तर पर नजर आ रहा हैl

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (23 मार्च 2022 )

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है।

देश में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में कल सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने भारी इजाफा किया था।

आज बुधवार को फिर से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

 दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 96.21 रुपये से बढ़कर 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं,

UP Board 10 and 12 exams 2022:कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षाएं,जानें गाइडलाइन

वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपये से बढ़कर 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम 04 नवंबर 2021 से स्थिर हैं।

हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुनाव के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं,

वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिनों में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 102.12 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 58091.42 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 22.20 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 17337.70 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

ये Best Air Purifier घर और ऑफिस में जहरीली हवा-वायरस से दिलाते है छुटकारा

वैश्विक शेयर बाजारों का हाल चाल (23 मार्च 2022)

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है ।

SGX NIFTY भी ऊपर कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES फ्लैट कारोबार करता नजर आ रहा है।

उधर कल TECH शेयरों में जोरदार खरीदारी से अमेरिकी बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है।

नैस्डैक करीब 2% चढ़ा है। हालांकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.4% के पार निकलने से टेंशन बढ़ी है l 

कल कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल (22 मार्च 2022)

कल यानी 22 मार्च के कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली।

Wednesday thoughts: संबंध का आधार विश्वास होता है,विश्वास टूट गया तो…

ऑटो बैंक आईटी, ऑयल एंड गैस शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त 57,989.30 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 197.90 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ17,315.50 के स्तर पर बंद हुआ l 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button