शेयर बाजार में गिरावट का रुख, मुनाफावसूली से बाजार में सुस्ती (10.30am)
सेंसेक्स 268 अंक निफ्टी 76 अंक बैंक निफ्टी 211 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है.
Share bazar niche, Sensex 268 down, Nifty 76 point down, Banknifty 211 ank niche, शेयर बाजार नीचे, स्टॉक मार्केट नीचे, मार्केट
Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में गिरावट का रुख, मुनाफावसूली से बाजार में सुस्ती (10.30am)
सेंसेक्स 268 अंक निफ्टी 76 अंक बैंक निफ्टी 211 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l
देश के शेयर बाजारों में गिरावट का मुख्य कारण लगातार तेजी के बाद मुनाफाखोरी है l
घाटे से मुनाफे में आने से TATA STEEL का जोश बढ़ा है। शेयर 2 फीसदी तक दौड़ा है।
SAIL, JSPL, VEDANTA जैसे दूसरे स्टील शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
हालांकि आज सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 136 अंक की बढ़त के साथ 51,465.02 के स्तर पर खुला है।
(Share bazar niche, Sensex 268 down, Nifty 76 point down, Banknifty 211 ank niche, शेयर बाजार नीचे, स्टॉक मार्केट नीचे, मार्केट)
तो वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 15158 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिका में DOW FUTURES में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
DOW कल निचले स्तरों से करीब सवा सौ अंक सुधरकर FLAT बंद हुआ था।
एशिया की सुस्त की शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है।