breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद, IT,Metal,Auto शेयरों में निवेशकों की दिवाली

अंत में सेसेंक्स 452.74 अंक,निफ्टी 169.80 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

मुंबई(समयधारा):शेयर मार्केट(Share Market)में निवेशकों को आज दिवाली देखने को मिली।जहां एक ओर सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाकर बंद(share-bazar-record-high-pe-bandh)हुए,तो वहीं बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा।

शेयर बाजार में आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.62 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है । 

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 452.74 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ 18,161.75 के स्तर पर बंद(stock-market-close-up-sensex-nifty-close-at record-high)हुआ।

शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर, निवेशकों ने दिवाली से पहले छोड़े पटाखे

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

03:15 PM

टेलीकॉम सेक्टर में PLI को लेकर कल टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव बड़ा एलान करेंगे। किस कंपनी को कितना PLI मिल सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम सेक्टर PLI का कल एलान मुमकिन है।

सूत्रों के मुताबिक कल 12 बजे टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी इसमें टेलीकॉम PLI पाने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा होगी।

इसमें 31 कंपनियों को टेलीकॉम PLI का फायदा मिलता दिख सकता है। सरकार ने 3,345 करोड़ रुपए की PLI को मंजूरी दी है।

इससे पहले, जब सुबह शेयर बाजार खुले तो देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है l 

सेंसेक्स 329 अंक निफ्टी 128 अंक बैंक निफ्टी 155 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर, निवेशकों ने दिवाली से पहले छोड़े पटाखे l 

आज सुबह शेयर बाजार की ओपनिंग (9.20am)

 सेसेंक्स 201.01 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 60485.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख, बाजार रिकॉर्ड स्तर पर

निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.46 फीसदी के साथ 18074.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today 2021)

Lakhimpur Kheri-केंद्रीय मंत्री को तुरंत हटाएं,SC के 2 जज जांच करें:मांग के साथ राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस नेता

पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में आज कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन पिछले बढ़ोत्तरी के बाद ही दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है।

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

यहां पेट्रोल का रेट 104.44 रुपए प्रति लीटर है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।

नवरात्रि 8वां दिन-अष्टमी पर करें माँ महागौरी की आराधना

तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं।

पेट्रोल की कीमतें भी 37 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 438.17 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 60722.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.85 फीसदी के साथ 18145.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

ICC T-20 World Cup विजेता टीम के खाते में आयेंगे 12,06,55,280 रुपये

वैश्विक शेयर बाजार 

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।

एशिया और SGX NIFTY की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई है लेकिन DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। 

तिमाही नतीजे और महंगाई के आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजारों में दबाव रहा है।  DOW 100 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ।

अब आपकी WhatsAppChat का बैकअप Google drive पर होगा मुश्किल,जानें कारण

 

share-bazar-record-high-pe-bandh-stock-market-sensex-nifty-close-at record-high 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button