Trending

शेयर बाजार फिर नई बुलंदियों पर, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी अपने चरम पर

सेंसेक्स 188 अंक निफ्टी 70 अंक ऊपर,  बैंकनिफ्टी 16 अंक नीचे  गिरकर कर रहे कारोबार

share bazar record uchaeyo par, pharma-psu-banks-in-focus

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार फिर नई बुलंदियों पर, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी अपने चरम पर l 

बजट 2021 के बाद देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख है l 

भारतीय बाजार इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है l 

सेंसेक्स 188 अंक निफ्टी 70 अंक ऊपर,  बैंकनिफ्टी 16 अंक नीचे  गिरकर कर रहे कारोबार l 

सेंसेक्स  52,300 के पार निकला है। 

आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 310 अंक की मजबूती के साथ 52,464.75 के स्तर पर कामकाज कर रहा है।

टूलकिट केस : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने की निंदा

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक की बढ़त लेकर 15400 के पार निकल गया है। 

 निफ्टी बैंक, मिडकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है। share bazar record uchaeyo par, pharma-psu-banks-in-focus

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड की बैठक को संबोधित करेंगी। 

बजट के अहम पहलुओं और फिस्कल कंसॉलिडेश के रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।

सरकारी बैंक शेयरों में आज जोरदार एक्शन दिख सकता है।

NEWS AGENCY REUTERS के मुताबिक सरकार ने privatisation के लिए 4 बैंक चुने।

Bank Of India, Bank of Maharastra, IOB और Cntral Bank लिस्ट में शामिल है।

SGX NIFTY से भारतीय बाजारों में फिर नया HIGH लगने के संकेत मिल रहे हैं।

एशिया में NIKKEI और KOSPI की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है।

आज चीन और ताइवान के बाजार बंद हैं। उधर अमेरिका में DOW FUTURES में सवा दो सौ  अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है।

प्रेसिडेंट डे के मौके पर कल US मार्केट  में छुट्टी थी।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button