![Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up,](/wp-content/uploads/2021/11/share-market-up.jpg)
share-bazar-uper niftybank-me-jordar-teji
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में मिला जुला रुख है l
सेंसेक्स 27 अंक निफ्टी 12 अंक नीचे वही निफ्टीबैंक 377 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने सपाट शुरुआत की है।
फिलहाल सेंसेक्स 77.38 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 59,933.31 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 12.65 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17,817.90 के स्तर पर दिख रहा है l
कल सेंसेक्स 673 अंक निफ्टी 180 अंक बैंकनिफ्टी 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (5 जनवरी 2021)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 35वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में संसेक्स 71 अंकों की बढ़त के साथ 59,927.54 के स्तर पर नजर आ रहा है l
Highlights Day2-ठाकुर की घातक गेंदबाजी, अफ्रीका 229 पर ढेर, भारत दूसरी पारी-85/2
वही निफ्टी करीब 25 अंकों की बढ़त के साथ 17825 के आसपास दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (8.02am)
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की शुरुआत सुस्त हुई है।
लेकिन SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव है। कल अमेरिका में DOW रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था।
लेकिन NASDAQ में गिरावट दर्ज की गई थी। बॉन्ड यील्ड में उछाल से टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है l
Dow कल 215 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था। वहीं, नया रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद S&P 500 फ्लैट बंद हुआ था।
share-bazar-uper niftybank-me-jordar-teji
टेक शेयरों में दबाव से Nasdaq कल 210 अंक फिसला था। बॉन्ड यील्ड में उछाल से टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी।
बॉन्ड यील्ड बढ़ने से फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई थी। Ford Motor का शेयर कल 11 फीसदी उछला था।
Ford ने EV ट्रक का उत्पादन दोगुना करने का एलान किया है। कल एयरलाइन और ट्रैवल से जुड़े शेयरों में भी खरीदारी रही थी
कल कैसा था शेयर बाजार का हाल चाल (5 जनवरी 2021)
देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख कायम रहा l
सेंसेक्स 673 अंक निफ्टी 180 अंक बैंकनिफ्टी 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजारों में आज पॉवर सेक्टर सहित बैंक व आयल एंड गैस के शेयरों में तेजी का रुख रहा l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ l
निफ्टी के टॉप गेनर NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company रहें l
वही निफ्टी के टॉप लूज़र Tata Motors, Coal India, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Shree Cements रहें।
share-bazar-uper niftybank-me-jordar-teji
आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
पावर , बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला, केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव