![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
share bazar uper
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में उतार-चढाव के बीच मार्केट ऊपर
सेंसेक्स 195 अंक निफ्टी 56 अंक बैंकनिफ्टी 263 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.55am) l
आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार
कारोबार की शुरुआत में अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 132.24 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,315.46 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बाजार में निवशकों की रही बल्ले-बल्ले, साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार तेजी
वहीं निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 17,681.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 34वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l
Highlights INDvsRSA Day 1 : भारत 202 रन पर ढेर, अफ्रीका-35/1
share bazar uper
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (09: 01 बजे)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 200.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 59,383.77 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 81.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17690.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
कल अमेरिका में रिकॉर्ड हाई पर DOW JONES और S&P 500 बंद हुए थे। लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है ।
उधर आज OPEC+ के फैसले से पहले क्रूड में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट 79 डॉलर के पार निकला है।
ऐसे में भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हो सकती है l
कल कैसा था बाजारों का हाल-चाल (share bazar uper)
देश के शेयर बाजार में कल तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 929 अंक निफ्टी 272 अंक बैंकनिफ्टी 940 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.82 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की हासिल करने में कामयाब रहा।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 4099 नए केस
बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार ने नए वर्ष को जोरदार सलामी दी l
जिसके चलते सेसेंक्स आज 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में मेटल, फाइनेशिंयल, रियल्टी औऱ ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।
Jokes-अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है, पीने में तो बहुत आसान है
निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।
वहीं ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी फाइनेशिंयल इंडेक्स 2.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।